ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद

निशिकांत दुबे ने संसद में उठाया भाषा का मुद्दा, अंग्रेज़ी पर जताई आपत्ति, कहा..हिंदी बोलूंगा, अंग्रेजी नहीं"

लोकसभा में भाषाई अस्मिता को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने अंग्रेजी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई।कहा कि अंग्रेजी उनकी मजबूरी नहीं है और ना ही पहचान। ये प्रोब्लम लोकसभा का है ये प्रोब्लम मेरा नहीं है। मुझे हिन्दी आती है तो मैं हिन्दी बोलूंगा ना।

DELHI

30-Jul-2025 03:35 PM

By First Bihar

DELHI: संसद में एक बार फिर भाषा विवाद गहराता नज़र आया है। झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने अंग्रेजी और भारतीय भाषाओं को लेकर जोरदार बयान दिया, जिसने सदन में बहस को नया मोड़ दे दिया। लोकसभा में भाषाई अस्मिता को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने अंग्रेजी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। संसद में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी उनकी मजबूरी नहीं है और ना ही पहचान। 


निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि ये प्रोब्लम लोकसभा का है ये प्रोब्लम मेरा नहीं है। मुझे हिन्दी आती है तो मैं हिन्दी बोलूंगा ना। आपके कहने से मैं अंग्रेजी नहीं नहीं बोलूंगा ना। अंग्रेजी विदेशी भाषा है, कोई तमिल और बांग्ला भाषा में बोलने को बोले तो मुझे प्रसन्नता होती। इससे मुझे गर्व होगा।यही आप लोगों की मानसिकता है।


दरअसल गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे थे, जब उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा कि "ये प्रॉब्लम लोकसभा की है, मेरी नहीं। आपके कहने से मैं अंग्रेज़ी नहीं बोलूंगा। अंग्रेज़ी एक विदेशी भाषा है।" उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई उनसे तमिल, बांग्ला या किसी अन्य भारतीय भाषा में बोलने को कहता तो उन्हें गर्व महसूस होता। 


उन्होंने कहा कि"अगर आप मुझसे तमिल बोलने को कहते, तो मुझे प्रसन्नता होती। लेकिन आप मुझसे अंग्रेज़ी बोलने के लिए कह रहे हैं — यही तो मानसिकता की समस्या है।"निशिकांत दुबे ने स्पष्ट किया कि उन्हें हिंदी, तमिल, बांग्ला, मराठी और हर भारतीय भाषा पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी मेरी मजबूरी नहीं और न ही मेरी पहचान है। मेरी ज़ुबान इस देश की मिट्टी से बनी है, और मैं उसी में बोलना पसंद करता हूँ।


अपने भाषण का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा कि उन्होंने कहा अंग्रेज़ी में बोलिए मैंने कहा नहीं, मैं हिंदी में बोलूंगा मुझे हिंदी पे गर्व है मुझे तमिल पे गर्व है मुझे बंगाली, मराठी, हर भारतीय भाषा पे गर्व है अंग्रेज़ी मेरी मजबूरी नहीं, और न ही मेरी पहचान मेरी ज़ुबान मेरे देश की मिट्टी से बनी है और मैं उसी में बोलना पसंद करता हूं