ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

अपने होने वाले दामाद के साथ मां फरार, बेटी की शादी के 9 दिन पहले सारा गहना और कैश लेकर भागी

16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी उसी लड़के के साथ होने वाली थी, जिसके साथ वो भागी है। दामाद ने उसे एक मोबाइल गिफ्ट किया था जिससे वो चोरी छीपे बातें किया करती थी। लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी की दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा है।

CRIME

07-Apr-2025 10:15 PM

By First Bihar

UP NEWS: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जब प्यार किसी से हो जाता है तब उसे ना तो जाति, धर्म, उम्र कुछ नहीं नजर आता है। प्यार करने वाले को ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है वो तो बस अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है। यूपी के अलीगढ़ में एक सास को होने वाले दामाद के साथ ऐसा प्यार हुआ कि दोनों घर से भाग गये। महिला की बेटी की शादी 9 दिन बाद होने वाली थी लेकिन बेटी की हाथ में मेहंदी लगने से पहले वो अपने आशिक के साथ फरार हो गयी।


रिश्तों  को शर्मसार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। जहां एक मां अपनी बेटी के होने वाले पति यानि दामाद के साथ फरार हो गयी है। 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी उस लड़के के साथ होने वाली थी। जिसके साथ वो भागी है। दामाद ने उसे (सास) एक मोबाइल गिफ्ट किया था जिससे वो चोरी छीपे दामाद से बातें किया करती थी। किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी की दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा है.


मामला यूपी के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का है जहां बेटी की शादी के 9 दिन पहले मां अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गयी। बेटी की शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवर और ढाई लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गई। महिला के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से है। महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह बात जानकर इलाके के लोग भी हैरान हैं। लड़की के होने वाले ससुराल में भी इसकी चर्चा हो रही है। किसी को इस बात पर पहले विश्वास नहीं था। लेकिन दोनों के एक ही दिन घर से भागने पर शक इस ओर गयी। 


लड़का घर में यह कहकर निकला है कि वो शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा है। जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पिता ने उसे लगातार फोन लगाया लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। जिसके बाद होने वाले ससुराल में पिता ने फोन लगाया। तब पता चला कि लड़की की मां भी गायब हो गयी है। लड़की के पिता ने जब आलमीरा चेक किया तो देखा कि बेटी की शादी के लिए रखे कीमती गहने और ढाई लाख रुपये गायब है। पूरे इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है। लड़की के घर और होने वाले ससुराल में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला और उसके होने वाले दामाद के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है।