ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Kedarnath Dham: कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से मंदिर की हुई भव्य सजावट

Kedarnath Dham: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. जानें क्या है कपाट खुलने का समय?

Kedarnath Dham

01-May-2025 03:38 PM

By First Bihar

Kedarnath Dham: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु केदारघाटी की ओर उमड़ने लगे हैं। कपाटोद्घाटन के साथ ही आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो जाएगी।


बता दें कि, इस बार बाबा केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से भव्य रूप में सजाया गया है। इस आकर्षक सजावट में गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, ऑर्किड जैसे सैकड़ों प्रजातियों के फूलों का प्रयोग किया गया है। मंदिर की दिव्य आभा, सुगंध और सौंदर्य श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर रहा है।


इस साल की चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया से यानी 30 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। इसका आरंभ बीते दिन बुधवार 30 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे से गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ हो गया। अब यात्रा का अगला पड़ाव केदारनाथ मंदिर है, जिसके कपाट 2 मई को विधि-विधान से खोले जाएंगे।


कपाट खुलने का समय सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर है। वहीं, श्रद्धालुओं को मंदिर में सुबह 07 बजे से प्रवेश मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा महाशिवरात्रि पर ही हो जाती है। जिला प्रशासन द्वारा कपाट खुलने के अवसर पर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर दी गई हैं।


बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन द्वार सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें, मेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, हेलीकॉप्टर सेवाएं, ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया गया है।


आज यानि गुरुवार 1 मई की शाम को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ मंदिर पहुंचेगी। डोली की अगवानी के लिए मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। डोली के आगमन से केदारनाथ धाम में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव चरम पर पहुंच जाएगा।


बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही 2025 की चारधाम यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का शुभारंभ हो जाएगा। आने वाले महीनों में लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड के इन पवित्र धामों की यात्रा करेंगे। इससे न केवल धार्मिक वातावरण जीवंत होगा, बल्कि स्थानीय व्यवसाय, होटल, रेस्टोरेंट और तीर्थ पुरोहितों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। यह देश के आर्थिक विकास में भी सफल दृष्टिकोण माना है।