गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
10-May-2025 09:23 AM
By First Bihar
AI voice payment: कल यानि 11 मई को वर्ल्ड टेक्नोलॉजी डे है ,इस मौके पर भारत एक और बड़ी छलांग लगाने को तैयार है। अब वो दिन दूर नहीं जब आप सिर्फ बोलकर किसी को पैसे भेज सकेंगे। जैसे ही आप कहेंगे, "गूगल पे, मम्मी को पांच सौ रुपये भेजो", आपका फोन बिना कुछ टाइप किए पेमेंट कर देगा।
ये तकनीक खासकर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जो तकनीक में उतने पारंगत नहीं हैं — जैसे बुजुर्ग, दृष्टिहीन या गांव के लोग जिन्हें मोबाइल ऐप्स चलाना मुश्किल लगता है। अच्छी बात यह है कि यह सुविधा अब सिर्फ अंग्रेज़ी या हिंदी तक सीमित नहीं रहेगी। जल्द ही यह भोजपुरी, तमिल, मराठी समेत दस से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगी।
इस बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी बैकग्राउंड में बड़ी भूमिका निभाने वाला है। जैसे ही आपके अकाउंट में कोई संदिग्ध गतिविधि होती है, AI तुरंत आपको अलर्ट करेगा। वो आपके व्यवहार को समझकर पहचान लेगा कि कौन सा ट्रांजैक्शन असामान्य है और कब कोई फ्रॉड हो सकता है। जरूरत पड़ने पर वह पेमेंट को रोक भी देगा।
बता दे कि UPI का दायरा भी अब सिर्फ 'पेमेंट करो और हो गया' तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें एक नई सुविधा जुड़ रही है — अब आप UPI से उधार लेकर पेमेंट कर सकेंगे, और कुछ दिनों के भीतर उसे वापस चुका सकेंगे। जैसे कोई किताब खरीदनी हो, या इमरजेंसी में कुछ जरूरत का सामान, तो तुरंत पेमेंट हो जाएगा, और बाद में आप धीरे-धीरे उसका भुगतान कर सकेंगे।
इस सबका सबसे बड़ा फायदा गांव और छोटे कस्बों को मिलेगा। जहां अभी भी बहुत से लोग बैंक और ATM की लाइन में लगते हैं, वहां अब मोबाइल पर बोलकर ही पेमेंट हो पाएगा। किसान, सब्ज़ी वाले, या दूध बेचने वाले भी आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे , वो भी अपनी भाषा में, बिना किसी डर या झिझक के। डिजिटल इंडिया का सपना अब और अधिक इंसानी हो चला है। जहां तकनीक सिर्फ स्मार्ट नहीं, संवेदनशील भी बन रही है|