ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी Bihar Crime News: बहू के कारनामे से पिता-पुत्र की मौत, छोटे बेटे की हालत गंभीर BIHAR NEWS : बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसा, डैम में नहाने गए 8 युवक डूबे; 2 की मौत से मचा हड़कंप Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने RJD और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी ने तेजस्वी को ‘बाजार में लूट लिया’ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल रंग लाई, बर्खास्त कर्मियों में उमड़ा उत्साह, अब तक इतने कर्मी लौटे वापस Smartphone Addiction: क्या आपको भी है स्मार्टफोन की लत? जानें... कैसे डाल रहा आपके शरीर और दिमाग पर असर

Bihar News: मंगल पांडेय ने 25 लाख की 'रिश्वत' ली..पत्नी के नाम पर दिल्ली में फ्लैट खरीदा, पैसा देने वाले भाजपा MLC के कॉलेज की दिलाई मान्यता ! PK का बड़ा खुलासा- दस्तावेज लेकर बोले ‘अब बोलिए स्वास्थ्य मंत्री जी'

प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर 2020 में रिश्वत लेकर दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा नेता दिलीप जायसवाल से पैसों के लेनदेन और फ्लैट खरीद की पूरी डिटेल दस्तावेजों के साथ पेश की है।

प्रशांत किशोर का खुलासा  मंगल पांडेय रिश्वत मामला  बिहार हेल्थ मिनिस्टर फ्लैट घोटाला  दिलीप जायसवाल मेडिकल कॉलेज  कोविड काल में संपत्ति घोटाला  प्रशांत किशोर बनाम मंगल पांडेय  जनसुराज पीके प्रेस कांफ्

08-Aug-2025 01:50 PM

By Viveka Nand

Bihar News: प्रशांत किशोर ने ऐसा खुलासा किया कि हड़कंप मच गया. बजाप्ता प्रमाण के साथ पीके ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की पोल खोल दी. प्रशा्ंत किशोर ने सीधा आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री रहते मंगल पांडेय ने मेडिकल कॉलेज चलाने वाले भाजपा नेता से पैसा लिया. उसी पैसे से दिल्ली में फ्लैट की खरीद की. जनसुराज के सूत्रधार ने बजाप्ता प्रमाण पेश कर मंगल पांडेय से जवाब मांगा है. 

पीके का पांडेय पर बड़ा स्ट्राइक 

प्रशांत किशोर ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. आज की पीसी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर केंद्रित थी. उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. पीके ने कहा कि 2020 में कोविड काल चल रहा था. राज्य के लोगों को दवाई और इलाज नहीं मिल रहा था, पर स्वास्थ्य मंत्री संपत्ति अर्जित करने में लगे हुए थे. उन्होंने कागजात जारी कर इसका प्रमाण पेश किया. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मंगल पांडेय ने भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पैसे लेकर दिल्ली में प्लैट की खरीद की है. पैसे कैसे लिया...इसका खुलासा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अवैध रूप से मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किए भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने अपने अकाउंट से मंगल पांडेय के पिता के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. पिता के खाते से उस राशि को पत्नी के अकाउंट पर ट्रांसफर किया गया. स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी के अकाउंट पर आई राशि फ्लैट खरीदने में लगाई गई।

मंगल पांडेय ने कोविड काल में दिल्ली में खरीदा फ्लैट 

प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय पर सीधा आरोप लगाया. उन्होंने कागजात जारी करते हुए कहा कि 2020 में कोविड काल था. इस समय लोग दवा के लिए मारे मारे फिर रहे थे तो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में दिलीप जायसवाल की मदद से फ्लैट खरीद रहे थे. फ्लैट दिल्ली के द्वारिका में खरीद की गई। नंबर है-- 001सीजीएचएस सेक्टर -6 द्वारिका. मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी उर्मिला पांडेय के नाम पर 86 लाख रू में फ्लैट की खरीद की. फ्लैट खरीद के विटनेस हैं दिलीप जायसवाल. 

दिलीप जायसवाल ने मंगल पांडेय को 25 लाख की रिश्वत दी ? 

दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय जिगरी यार जो ठहरे. पीके ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल किशनगंज में अवैध रूप से मेडिकल कॉलेज चलाते हैं. ये स्वास्थ्य मंत्री के फ्लैट खरीदने का विटनेस बनते हैं. बजाप्ता प्रमाण सबके सामने है. फ्लैट खरीदना गुनाह नहीं लेकिन 86 लाख रू आया कहां से ? 6 अगस्त  2019 को दिलीप जायसवाल ने आरटीजीएस के माध्यम से अपने अकाउंट से 25 लाख रू अवधेश पांडेय जो मंगल पांडेय के पिता हैं, उनके खाते में भेजा. अवधेश पांडेय ने दस दिन बाद ही उस राशि को मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय के खााते में ट्रांसफऱ किया.

अगर लोन लिया तो एविडिविट में बताया क्यों नहीं....

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मंगल पांडेय कह सकते हैं कि हमने अपने मित्र दिलीप जायसवाल से उधार लिया. इसका प्रमाण 2020 के विधानसभा चुनाव में मंगल पांडेय द्वारा दिया गया एविडिविट है. 2020 का एविडिविट निकाल लीजिए, कॉलम में मित्र-रिश्तेदार से लोन का जिक्र करना होता है, जानकारी देनी पड़ती है. 2020 के एविडिविट में ऐसी कोई घोषणा इन्होंने नहीं है कि उन्होंने मित्र-रिश्तेदार से लोन लिया है. 

पैसा लेने के बाद दिलीप जायसवाल के संस्थान को मिली मान्यता 

प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मंगल पांडेय अपने मित्र और पार्टी के नेता से भी पैसा लेते हैं. दल के नेता को भी नहीं छोड़ रहे हैं. हेल्थ मिनिस्टर रहते हुए दिलीप जायसवाल से पैसा लिये हैं. मंगल पांडेय जी का दूसरा कांड सुन लीजिए. जब इन्होंने दिलीप जायसवाल से 25 लाख रू अपने पिता के अकाउंट पर लिया, इसके बाद फ्लैट की खरीद की, इसके बाद दिलीप जायसवाल जिस संस्थान पर कब्जा कर बैठे हैं. इसे डिम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता दे दी गई. लंबे समय से किशनगंज मेडिकल कॉलेज को डिग्री देने का अधिकार नहीं था, बीएन मंंडल विवि के जरीय डिग्री देते थे. मंगल पांडेय ने पैसा लिया...इसके बाद डिम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता दे दी गई। दिलीप जायसवाल अवैध रूप से मेडिकल कॉलेज चलाते हैं, स्वास्थ्य मंत्री को पैसा देते हैं, फिर इनके संस्थान को डिम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिल जाती है.