Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”
26-Feb-2025 01:02 PM
By Viveka Nand
Bihar cabinet expansion: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. भाजपा कोटे के विधायकों का शपथ ग्रहण होना है. बीजेपी नेतृत्व ने इस बार क्षेत्र और जाति पर फोकस किया है. चुनाव से पहले पार्टी सभी वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है. इस बार के कैबिनेट विस्तार में राजपूत,भूमिहार, वैश्य, अति पिछड़ी जाति से आने वाले विधायकों को जगह दी जा रही है. मंत्री बनने की रेस में एक जाति से कई दावेदार थे. सभी एक-दूसरे को चित्त करने में जुटे रहे.
मंत्री पद की रेस में एक जाति से कई उम्मीदवार रहे,एक-दूसरे को करते रहे फोन
भाजपा नेतृत्व के सामने एक जाति से मंत्री बनने के कई दावेदार थे. सभी दावेदार इस कोशिश में लगे रहे कि मंत्री की लिस्ट में जगह मिल जाए. सभी दावेदार अपनी जाति के विधायकों को फोन कर पता लगा रहे थे, कहीं उनका नाम तो मंत्री की लिस्ट में नहीं है ? कभी खुद तो कभी अपने करीबियों से फोन करवाकर पता लगाने में जुटे रहे. एक वरिष्ठ नेता भी इस कोशिश में जुटे थे. वे भी फोन कर पता करते रहे. भाजपा के वरिष्ठ नेता को लग रहा था कि इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है. क्यों कि उनकी जाति से कोई मंत्री नहीं . लिहाजा अपनी जाति के विधायक को फोन कर पता लगाते रहे.
बता दें, भाजपा नेतृत्व के सामने कई एक जाति के कई नेताओं के नाम थे. उनमें से किसी एक का चयन करना था. राजपूत जाति से मंत्री बनाए जाने वालों की लिस्ट में कई विधायकों के नाम केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजे गए थे. इनमें से साहेबगंज से विधायक राजू सिंह का चयन किया गया है. भूमिहार जाति से भी कई नाम नाम भेजे गए थे. इनमें से एक बार फिर से जीवेश मिश्रा पर भाजपा नेतृत्व दांव लगा रहा है. वैश्य जाति से भी तीन-चार नामों पर विचार हुआ,लेकिन मुहर संजय सरावगी पर लगी है. दरभंगा से विधायक संजय सरावगी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
भाजपा कोटे से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, उनमें राजपूत,भूमिहार,वैश्य अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता हैं. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है. ये तेली जाति से आते हैं. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बनेंगे. ये अति पिछड़ी जाति में कैवर्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा कोटे से राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बनाये जा रहे हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू भी मंत्री बन रहे हैं. ये पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आते हैं. दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बन रहे हैं. ये वैश्य जाति से आते हैं. बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार मंत्री बन रहे हैं. ये कुशवाहा जाति से आते हैं.
शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल का इस्तीफा हो गया है. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.