Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
02-May-2025 12:02 PM
By Viveka Nand
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के संभावित प्रत्याशी टिकट को लेकर दावेदारी जता रहे हैं. सीटिंग विधायक अपना टिकट फिर से कंफर्म करानें में जुटे हैं, तो उनके दल के दूसरे नेता सीटिंग का टिकट कटवाकर खुद टिकट पाने के लिए बड़े नेताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. आज बात करेंगे जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की. यहां महागठबंधन और एनडीए में दर्जन भर टिकट के दावेदार हैं. NDA में यह सीट किस दल के खाते में जाएगी, इस पर चर्चा जारी है. खबर है कि जीतनराम मांझी की भी इस सीट पर नजर है.
जहानाबाद में जेडीयू को मिली थी करारी शिकस्त
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए कई नए और पुराने चेहरे अपनी चुनावी गोटियां फिट करने में जुटे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट राजद की झोली में गई थी. कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को 75030 मत मिले थे. इन्हें कुल मत का 47.03 फीसदी वोट मिला था. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी कृष्णंदन वर्मा की करारी हार हुई थी. जेडीयू प्रत्याशी को 41128 मत मिले थे. यानि कुल मतों का 25.78 फीसदी. इस तरह से जेडीयू प्रत्याशी का 33902 मतों से करारी शिकस्त मिली थी. लोजपा के इंदु कश्यप चुनावी मैदान में उतर कर जेडीयू प्रत्याशी का खेल बिगाड़ दिया था. लोजपा प्रत्याशी को 24176 मत ( 15.15 फीसदी) मत मिले थे. बसपा के मनोज कुमार सिंह को 3945 मत मिला था. 2020 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे.
2025 में एनडीए में यह सीट किसके खाते में ?
2025 के विधानसभा चुनाव में क्या होगा? एक तरफ राजद है तो दूसरी तरफ एनडीए. एनडीए में यह सीट किस पार्टी के खाते में जायेगी, इस पर चर्चा चल रही है. एनडीए के अंदर इस सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की जबरदस्त दावेदारी है. जीतनराम मांझी का मगध क्षेत्र में व्यापक प्रभाव है. लिहाजा HAM का जहानाबाद सीट पर नजर है. एनडीए में यह सीट एक बार फिर से जेडीयू को जायेगा या जीतनराम मांझी डिमांड पूरी होगी, या फिर चिराग पासवान की झोली में जायेगी ? इन सबके बीच भाजपा इस सीट पर अपना दिमाग लगा रही है. 2020 के चुनाव में जेडीयू की करारी हार से नीतीश कुमार की पार्टी की दावेदारी कमजोर हुई है. जहानाबाद के बदले अरवल सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है, इसकी चर्चा है.
जेडीयू से इनकी है दावेदारी
एनडीए के चार घटक दलों का जहानाबाद सीट पर दावेदारी है. जेडीयू के पूर्व विधायक अभिराम शर्मा एक बार फिर से जहानाबाद सीट पर टिकट के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. 'थैली' वाले एक धनकुबेर ठेकेदार भी जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ने की अपेक्षा पाल रखे हैं. वे भी बड़े नेताओं के यहां हाथ-पैर मार रहे. इनके अलावे जयप्रकाश चंद्रवंशी भी जेडीयू से टिकट के दावेदार हैं. 2020 में जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्णंदन वर्मा सीट बदलना चाहते हैं. खबर है कि वे जहानाबाद की बजाय कुर्था से दावेदारी जता रहे हैं.
भाजपा में भी हैं कई दावेदार
भाजपा की बात करें तो इस पार्टी से भी कई दावेदार हैं. जहानाबाद जिला के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और वर्तमान में महाराजगंज के प्रभारी शशिरंजन की भी मजबूत दावेदारी है. वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. इसके अलावे पूर्व विधान पार्षद राधामोहन शर्मा भी दावेदार हैं. लोजपा(रामविलास) की भी इस सीट पर नजर है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इंदु कश्यप तीसरे नंबर पर रही थीं. उन्हें 24176 मत ( 15.15 फीसदी) मत मिले थे. यह भी लोजपा(रामविलास) के जहानाबाद से टिकट के दावेदार हैं.
HAM के चुन्नू शर्मा मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं
इन सबके बीच जीतनराम मांझी की जहानाबाद सीट पर मजबूत दावेदारी बनकर उभरी है. हम की तरफ से मखदुमपुर के पलैया निवासी चुन्नु शर्मा इस सीट से पूरी तैयारी में जुटे हैं. लगातार जनसंपर्क चला रहे हैं. लंबे समय से जहानाबाद के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बन रहे. वे बताते हैं कि राजद के सीटिंग विधायक ने इस क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया. स्थानीय जनता और प्रशासन के बीच पुल का काम करने में भी स्थानीय विधायक विफल रहे हैं.विकास के पैमाने पर इन्हें 10 में 2 अंक भी नहीं दिया जा सकता. इन्होंने जहानाबाद में कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे इनकी अपनी पहचान हो सके.
जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद की तरफ से सीटिंग विधायक सुदय यादव की एक बार फिर से मजबूत दावेदारी है. वैसे कई अन्य दावेदार भी चुनावी तैयारी में जुटे हैं. उनका अपना तर्क है, कि राजद के सीटिंग विधायक का पत्ता साफ होगा, ऐसे में उनकी मजबूत दावेदारी बनती है. लेकिन सुदय यादव का पता साफ होगा, इस पर संशय है.