ब्रेकिंग न्यूज़

मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र

ठेकेदारी के बाद नेतागिरी का सपना..! जहानाबाद से टिकट के लिए गणेश परिक्रमा कर रहे 'परजीवी' नेता, चेहरा चमकाने को पानी की तरह बहा रहे पैसा, पर...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जहानाबाद सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है। जेडीयू से टिकट की आस लगाए एक ठेकेदार (नेता) चेहरा चमकाने और नेताओं की परिक्रमा में जुटे हैं। टिकट के लिए विरोधियों से भी मिल रहे.

Bihar Assembly Election 2025  जहानाबाद विधानसभा सीट  JDU टिकट दावेदार  ठेकेदार से नेता  जहानाबाद चुनाव 2025  सुदय यादव  कृष्णंदन वर्मा  जेडीयू उम्मीदवार  एनडीए बिहार  विधानसभा चुनाव बिहार

29-May-2025 11:58 AM

By Viveka Nand

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनाव का समय नजदीक आ गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी से लेकर संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं. टिकटार्थी टिकट के लिए  नेताओं की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. संभावित प्रत्याशी चेहरा चमकाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. यह काम वैसे लोग ज्यादा कर रहे जो पहली बार टिकट की लाइन में हैं. आज जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के एक नए नवेले नेताजी की चर्चा करेंगे. यहां नए-नवेले नेता जी इसलिए कहा जा रहा, क्यों कि वे ठेकेदार का चोला उतारकर पूर्ण रूपेण नेता बनने की कोशिश में जुटे हैं. इसके लिए दिन-रात एक कर दिए हैं. दरवाजे-दरवाजे घूम कर जेडीयू-भाजपा नेताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं. 

जहानाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा –जेडीयू-लोजपा से कई दावेदार हैं. यह सीट किसके खाते में जायेगी, यह पूरे तौर पर स्पष्ट नहीं है. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में गई थी और कृष्णंदन वर्मा यहां से उम्मीदवार हुए थे. हालांकि, चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी की करारी हार हो गई थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को 75030 मत मिले थे. जबकि जेडीयू प्रत्याशी को 41128 मत मिले. इस तरह से जेडीयू प्रत्याशी को 33902 मतों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी जहानाबाद सीट एनडीए के अंदर जेडीयू कोटे में रहेगी, इसकी संभावना ज्यादा है. 

थैली वाले ठेकेदार टिकट के लिए दरवाजे-दरवाजे घूम रहे 

जाहानाबाद विधानसभा सीट के लिए जेडीयू में टिकट के कई दावेदार हैं. एक जाति (भूमिहार) से कई नए-पुराने नेता जेडीयू के संभावित प्रत्याशी हैं. इनमें से कई नेता तो पार्टी के पुराने साथी हैं, समता काल से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. उनको पीछे छोड़ने को एक थैली वाला ठेकेदार बेचैन है. आज हम इस जाति के एक परजीवी नेता (ठेकेदार) की चर्चा करेंगे. ठेकेदार से नेता बनने चले स्वघोषित प्रत्याशी टिकट के लिए बेचैन हैं. जेडीयू का टिकट पाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. ठेकेदार का ठप्पा मिटाकर नेता बनने के लिए नेताओं की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. हर उस दरवाजे जा रहे, जहां से टिकट मिलने की थोड़ी भी आस है. सहयोगी दल के नेताओं के दरवाजे पर भी दस्तक दे रहे. वैसे बता दें, ठेकेदार से नेता बनने चले संभावित प्रत्याशी खुद को पार्टी के कद्दावर नेता का सबसे करीबी बताते फिरते हैं. जहानाबाद में कहते फिरते हैं, मेरा टिकट कंफर्म है, सिर्फ एलान बाकी है. इसके बाद भी हालत देखिए....हर नेता के दरवाजे घूम रहे. चेहरा चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे. 

कुछ समय पहले पाला बदलते दिखे थे परजीवी नए-नवेले नेता 

परजीवी नेताजी (ठेकेदार) जो जहानाबाद विधानसभा सीट से जेडीयू का टिकट पाने की आस लगाये बैठे हैं, इनके बारे में एक और चर्चा है. दो साल पहले पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद की खबरें आई थी. तब ये अपने खास, जिनकी बदौलत आगे बढ़े, उनसे छिटकते दिखे, पाला बदलते दिखे थे. जहानाबाद के मंच पर पार्टी के दूसरे नेता का पैर छूते तस्वीर भी वायरल हुआ था. तब यह बात चर्चा में आई थी कि पार्टी के जिस कद्दावर नेता के आशीर्वाद से बड़े ठेकेदार बने, उनसे ही धोखा कर रहे. वो तस्वीर एक बार फिर से वायरल हो रही है. 

टिकट कंफर्म तो चेहरा चमकाने की क्या जरूरत ?

थैली वाले ठेकेदार जो नेता बनने के रास्ते पर हैं, जहानाबाद से टिकट कंफर्म होने का दावा कर रहे. इसके उलट मीडिया में चेहरा चमकाने की भी कोशिश कर रहे. उन्हें लग रहा कि चर्चा में आयेंगे तो पार्टी उन पर विचार करेगी. लिहाजा चर्चा में आने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे. वैसे टिकट की आस लगाये थैली वाले ठेकेदार को क्या पता कि मीडिया टिकट का बंटवारा नहीं करता. अब देखना होगा कि जहानाबाद से परजीवी नेता (ठेकेदार) की आस पूरी हो पाती है या नहीं ?