SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
17-May-2025 07:10 PM
By FIRST BIHAR
Jyoti Malhotra: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से 6 पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस पूरे प्रकरण में एक बड़ा खुलासा सामने आया है।
जांच के दौरान ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच से पता चला है कि वह पहलगाम आतंकी हमले से ठीक एक महीने पहले श्रीनगर यात्रा पर गई थी। जनवरी में कश्मीर घूमने के बाद वह मार्च 2023 में पाकिस्तान भी गई। जांच एजेंसियों को पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक अधिकारी दानिश के संपर्क में थी। उसी ने उसे पाकिस्तान भेजा था। पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह 2023 में वीज़ा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात दानिश उर्फ अहसान-उर-रहीम से हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई।
ज्योति दो बार पाकिस्तान गई, जहां दानिश के निर्देश पर उसकी मुलाकात अली अहवान नाम के व्यक्ति से हुई। अली ने उसके रहने और यात्रा की व्यवस्था की। इसी दौरान उसने उसे पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलवाया। पाकिस्तान में ज्योति की मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज नाम के दो अन्य व्यक्तियों से भी करवाई गई। शाकिर का मोबाइल नंबर उसने अपने फोन में "जट रंधावा" नाम से सेव किया, ताकि किसी को संदेह न हो।
भारत लौटने के बाद भी ज्योति इन लोगों के संपर्क में बनी रही और स्नैपचैट, व्हाट्सऐप, और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से गोपनीय जानकारी साझा करती रही। वह लगातार पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से भी जुड़ी रही।
हिसार पुलिस ने 17 मई 2025 को ज्योति को अदालत में पेश किया और उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। हिसार सिविल लाइन थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। जांच में यह सामने आया है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के सीधे संपर्क में थी और अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है।