अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
28-Jan-2025 10:19 PM
By BADAL ROHAN
wine recovered in patna: बिहार में पूर्ण शराबबंदी आठ साल से है इसके बावजूद पटना में शराब बरामद हो रहा है। बिहटा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद की गयी है तो वही पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर में एक एम्बुलेंस से 80 लीटर विदेशी शराब उत्पाद विभाग ने जब्त किया है। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। मरीजों के अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस में भरकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।
बिहटा में भोजपुर से आ रही एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा जिसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वही ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वो कहां का रहने वाला है और क्या नाम है?
वही पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर इलाके में छापेमारी करते हुए एक एम्बुलेंस को जब्त किया। जब एम्बुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गयी। एम्बुलेंस में मरीज की जगह विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नालंदा के हिलसा निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने एम्बुलेंस से उत्तरप्रदेश निर्मित 80 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। फिलहाल गिरफ्तार एम्बुलेंस के मालिक जो इसे खुद चलाया करता था उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
जबकि बिहटा के परेव सोन नदी पुल पर गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। पुलिस को पूरा यकीन था कि दाल में जरूर काला है इसलिए वो भाग रहा है। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 25 लाख रुपये का विदेशी शराब बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश निर्मित शराब की इतनी बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। फिर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया।
वही ट्रक को भी थाने पर लाया गया। जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि ट्रक का ड्राइवर बबलू मनेर के गौरैया का रहने वाला है जबकि बिहटा के पथलौटिया का रहने वाला खलासी सतीश है। शराब की डिलीवरी मनेर में होनी थी जिसे उत्तर प्रदेश से आरा के रास्ते पटना लाया गया था तभी बिहटा में ट्रक को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।