ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंच रही शराब की खेप: बिहटा में 25 लाख की शराब बरामद, पटनासिटी में एम्बुलेंस से वाइन जब्त

बिहार में जो शराब बरामद की जा रही वो उसमें ज्यादात्तर उत्तर प्रदेश निर्मित शराब है। बिहटा में यूपी निर्मित 25 लाख की शराब जब्त की गयी है। वही पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भागवत नगर में भी एम्बुलेंस से जो शराब मिली है वो भी यूपी निर्मित है।

BIHAR POLICE

28-Jan-2025 10:19 PM

By BADAL ROHAN

wine recovered in patna: बिहार में पूर्ण शराबबंदी आठ साल से है इसके बावजूद पटना में शराब बरामद हो रहा है। बिहटा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद की गयी है तो वही पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर में एक एम्बुलेंस से 80 लीटर विदेशी शराब उत्पाद विभाग ने जब्त किया है। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। मरीजों के अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस में भरकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। 


बिहटा में भोजपुर से आ रही एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा जिसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वही ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वो कहां का रहने वाला है और क्या नाम है?


वही पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर इलाके में छापेमारी करते हुए एक एम्बुलेंस को जब्त किया। जब एम्बुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गयी। एम्बुलेंस में मरीज की जगह विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस के  मालिक को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नालंदा के हिलसा निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने एम्बुलेंस से उत्तरप्रदेश निर्मित 80 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। फिलहाल गिरफ्तार एम्बुलेंस के मालिक जो इसे खुद चलाया करता था उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।


जबकि बिहटा के परेव सोन नदी पुल पर गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। पुलिस को पूरा यकीन था कि दाल में जरूर काला है इसलिए वो भाग रहा है। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 25 लाख रुपये का विदेशी शराब बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश निर्मित शराब की इतनी बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। फिर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। 


वही ट्रक को भी थाने पर लाया गया। जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि ट्रक का ड्राइवर बबलू मनेर के गौरैया का रहने वाला है जबकि बिहटा के पथलौटिया का रहने वाला खलासी सतीश है। शराब की डिलीवरी मनेर में होनी थी जिसे उत्तर प्रदेश से आरा के रास्ते पटना लाया गया था तभी बिहटा में ट्रक को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।