Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
30-May-2025 04:51 PM
By Vikramjeet
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में जेल में बंद शराब तस्करी के आरोपी की संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए लोगों ने भारी बवाल किया है। इस दौरान लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए परिजनों एक दारोगा को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
दरअसल, वैशाली के महनार जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान महनार के फतेहपुर कमाली निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी के रूप में हुई है। 27 मई को शराब कारोबार के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था। जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
गुस्साए परिजनों ने हाजीपुर-महनार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मदन चौक और पटेल चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार करने के बाद थाने में पिटाई की। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया। जाम की सूचना मिलते ही महनार थाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
समझाने आए दारोगा को भीड़ ने पीटाई कर दी। इस दौरान मनहार थाने के असिस्टेंट अवर निरीक्षक (ASI) प्रताप कुमार ने गुस्साई भीड़ को तोड़फोड़ से रोकने का प्रयास किया। इस पर नाराज लोगों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कुछ लोग उन पर हाथ बरसाने लगे। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने सूझबूझ से हालात को संभालते हुए लोगों को शांत कराया। पुलिस अधिकारी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अशोक चौधरी को उत्पाद अधिनियम मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया गया था। उन पर पहले से भी तीन मामले दर्ज हैं और वे फरार चल रहे थे। इस लिए कांड संख्या 34/25 मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था और मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।