दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
30-Mar-2025 10:28 PM
By First Bihar
BETTIAH: बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को जड़ से खत्म करने के लिए नीतीश सरकार जमीन का सर्वे करवा रही है इसके बावजूद आपराधिक वारदात हो रहे हैं। ताजा मामला बेतिया से हैं जहां जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान गोली भी चली है। बुजुर्ग महिला के पैर में गोली लग गयी है जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी है। वही दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं।
घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। घटना नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर कला स्थित वार्ड नंबर 5 की है जहां जमीन की मापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। वहीं इस दौरान गोली भी चलने लगी। गोली 65 साल की वृद्ध महिला प्रतिमा कुंवर के पैर में गोली लग गयी। फाइलेरिया के कारण महिला का पैर फुला हुआ है उसी हाथी पांव में गोली लगी है। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी है। वहीं मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं।
घायलों में मंगलपुर गुदरिया के रविकांत उपाध्याय, शशी कांत उपाध्याय, मंगलपुर कला के प्रमोद पांडेय, भोला कुमार, शिवाकांत कुमार घायल हो गए । घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
वहीं सत्यता की जांच में पुलिस जुटी है। जानकारी के अनुसार मंगलपुर कला के रिपू उपधया और मंगलपुर गुदरिया के कामेश्वर पांडेय के बीच पुर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी मापी हों रहीं थी। उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हुआ और गोली भी चली है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सत्यता की जांच में जुटी है। अभी किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।