ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में अंतरिम पीएम की चर्चा: Gen-Z ने इंजीनियर कुल मान घिसिंग का नाम आगे बढ़ाया, बालेन शाह और सुशीला कार्की को किया खारिज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दिया दो बड़ा तोहफा, सिक्स लेन रोड और रेल दोहरीकरण योजना का किया ऐलान: दिलीप जायसवाल Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की रेड, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल

मुंगेर पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, वर्षों से फरार महिला नक्सली सबीता उर्फ सबीया कोड़ा गिरफ्तार

हत्या, आर्म्स एक्ट सहित 4 नक्सल कांड के आरोपी महिला नक्सली सबीता उर्फ सबीया कोड़ा को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। मुंगेर के ऋषिकुंड में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी वो शामिल थी। वह कई वर्षों से वह फरार थी। एसटीएफ और जिला पुलिस ने उसे आज पकड़ा है।

BIHAR POLICE

28-Jan-2025 04:03 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और मुंगेर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों की संयुक्त कार्रवाई में फरार महिला नक्सली सबीता कोड़ा उर्फ सबीया कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर महिला नक्सली को पकड़ा गया। वो कई वर्षों से पुलिस की आंख में धूल झोंककर मुंगेर में ही रह रही थी। 


28 जनवरी 2025 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मुंगेर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंगेर जिले की वांछित फरार महिला नक्सली सबीता कोड़ा  उर्फ सबीया कोड़ा हवेली खड़गपुर से गिरफ्तार किया गया है। जमुई के बड़हट थाना क्षेत्र के चोरमारा निवासी सिकंदर कोड़ा की पुत्री सबीया कोड़ा को खड़गपुर (शामपुर) थाना काण्ड संख्या 201/20 दिनांक 10.08.2020 धारा 147/148/149/120बी/121ए/124/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 10/13/16/20/21 यू०ए०पी० एक्ट में हवेली खड़गपुर (मुंगेर) थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पकड़ा गया। बता दें कि सबीया कोड़ा 01.01.2008 को मुंगेर जिले के ऋषिकुंड में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी। उक्त महिला नक्सली के खिलाफ मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित चार नक्सल कांड दर्ज है।


मुंगेर मे एसटीएफ जमालपुर और जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी जंगल से कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वांछित व फरार चल रही नक्सली दस्ता की महिला नक्सली सदस्य सबीता कोड़ा उर्फ सबिया कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार और खड़गपुर एसडीपीओ द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता मिली। एएसपी आपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली सबीता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमारा गांव निवासी सिकंदर कोड़ा की पुत्री है। जिसकी शादी खड़गपुर थानान्तर्गत जटातरी निवासी जागेश्वर कोड़ा से हुई थी। कई नक्सली वारदात में नामजद सबिता कोड़ा वर्षों से फरार चल रही थी। वर्ष 2008-09 में जब नक्सली संगठन काफी सक्रिय था, उस समय सबिता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई और खड़गपुर में नक्सली संगठन के महिला दस्ता की सक्रिय सदस्य थी। 


खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सबिता उर्फ सबिया कोड़ा के विरूद्ध खड़गपुर थाना में चार नक्सली वारदात में नामजद प्राथमिकी दर्ज है। जो वर्षों से फरार चल रही थी। 2020 में खड़गपुर के हरकुंडा घोड़ाखुर जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 201/20 में सबीता कोड़ा नामजद थी। इसके अलावा वर्ष 2014 में खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड में 04 पुलिस जवानों की नृशंस हत्या कर राइफल छीनने के अलावा अन्य नक्सली वारदात में वह नामजद थी। उसके विरूद्ध कई आपराधिक मामले खड़गपुर थाना में दर्ज है। उसके विरूद्ध नक्सली वारदात संबंधी खड़गपुर थाना कांड संख्या 01/08 सीएलए और आर्म्स एक्ट, खड़गपुर थाना कांड संख्या 93/08, खड़गपुर थाना कांड संख्या 40/14 यूएपी और आर्म्स एक्ट तथा खड़गपुर थाना कांड संख्या 201/20 आर्म्स एक्ट एवं यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार महिला नक्सली को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट..