Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
12-May-2025 02:29 PM
By First Bihar
RANCHI: राजधानी रांची में अपराध का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग पुल के पास रविवार की देर रात दो अज्ञात युवकों के शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। दोनों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है, जिससे पुलिस और स्थानीय लोग सकते में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल की स्थिति और शवों की स्थिति देखकर पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई है और बाद में दोनों शवों को बालसिरिंग पुल के पास लाकर फेंक दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, दोनों युवक स्थानीय नहीं प्रतीत होते, क्योंकि उन्हें पहचानने वाला कोई सामने नहीं आया है। शवों की तलाशी में भी कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके — जैसे मोबाइल, पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज।
पुलिस ने मृतकों की तस्वीरें रांची जिले के सभी थानों में भेज दी हैं और साथ ही नजदीकी जिलों को भी यह जानकारी दी गई है, ताकि कहीं से उनकी शिनाख्त हो सके। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को भी शामिल किया गया है।
फिलहाल पुलिस हत्या की वजहों और आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुरुआती कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आपसी रंजिश या किसी गैंगवार का हिस्सा हो सकता है, लेकिन पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड ने राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।