PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि
13-May-2025 12:28 PM
By First Bihar
Bihar Crime news: बिहार में आम लोगों की क्या कहें अब तो बड़े अधिकारी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अपराधी हमला करने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां बदमाशों ने बारात में एक महिला एडीएम के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि रूपयों से भरा बैग भी छीनकर फरार हो गए।
दरअसल, बक्सर जिले में पदस्थापित अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी कुमारी अनुपमा सिंह के साथ बीते रविवार की शाम एक बारात में मारपीट का मामला सामने आया है। साथ हीं बदमाशों ने एडीएम का बैग काटकर एक लाख रुपए लेकर भी फरार हो गए। घटना जिला मुख्यालय सासाराम स्थित काली स्थान के समीप की बताई जाती है।
घटना के संदर्भ में एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी के पिता ने बताया कि कंपनी सराय मुहल्ले से पुरानी जीटी रोड होते हुए बारात लेकर घर से निकले थे। बारात में करीब 100 से अधिक महिलाएं शामिल थीं और सभी महिलाएं जेवर पहनी हुई थीं। जैसे हीं सिविल लाइन के सामने बारात पहुंची बादमाश सड़क पर वाहन खड़ी कर बारातियों को परेशान करने लगे।
जब वाहन को साइड करने को कहा गया तो उन्होंने शोर-गुल करते हुए मारपीट शुरू कर दिया और इस दौरान कुछ बदमाशों ने बैग काटकर एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दूल्हे के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि बीच बचाव करने गई एडीएम के साथ भी बदतमीजी की गई है। उन्होंने कहा कि अक्सर उक्त स्थल के आस-पास संदिग्ध लोगों की बैठकें होती रहती है।
वहीं घटना को लेकर एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। साथ हीं एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी बक्सर ने घटना की सूचना डीएम को भी दी। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।