फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला
16-Feb-2025 02:28 PM
By RITESH HUNNY
Bihar News: सहरसा में शराबकांड मामले में जेल में बंद कैदी आकाश की मौत के बाद लोग सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने शव को ठेले पर रखकर मख्य सड़क को जाम कर दिया और सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम को हटवाया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सकी।
मामला सहरसा के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का है। जहां ईलाज के दौरान शनिवार को कैदी की मौत हो गयी जिसके बाद रविवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने सोनवर्षा राज मुख्य सड़क को शव रखकर जामकर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। बताया जाता है कि सहरसा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत एक बंदी की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सोनवर्षा राज पुलिस पर बर्बरता पुर्वक पिटाई का आरोप लगाया।
मृतक की पहचान सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र नगर पंचायत वार्ड 07 निवासी सोनी विश्वास के 18 वर्षीय पुत्र आकाश विश्वास के रूप मे हुई है। मृतक की माँ साबो देवी ने बताया कि मेरे बेटे को सोनवर्षा राज थाने की पुलिस शराब बनाकर बेचने के आरोप में बुधवार के रात पकड़ा था और अगले दिन गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा मंडल कारा भेज दिया था। इस बीच पुलिस ने बर्बरता पुर्वक उसकी पिटाई कर दी। जिस वजह से उसकी तबीयत ख़राब हो गयी और सहरसा मंडल कारा से उसे शुक्रवार को सदर अस्पताल पुलिस लेकर पहुंची।
जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका की माँ ने सहरसा जिला प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग की है। बेटे के मौत से गमगीन माँ के आँख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो चीख चीखकर पुलिस पर बेटे की पिटाई करने का आरोप लगा रही है। वो बताती है कि उसका बेटा शराब जरूर बनाता और बेचता था लेकिन इसकी सजा उसे इस तरह दी जाएगी कभी सोचा नहीं था। पुलिस ने उसे इस कदर पीटा कि बेटे की जान चली गयी।
वहीं इस बाबत मंडल कारा के सहायक अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अचानक कैदी की तबीयत ख़राब हो गयी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शराब केस में पकड़ने के बाद दूसरे दिन ही युवक को जेल भेज़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उसकी पिटाई नहीं हुई है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्होंने मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया।