अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज
16-Feb-2025 04:30 PM
By Ranjan Kumar
Bihar Crime News: रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने ही अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी और शव को ठिकाने लगवा दिया। घटना दिनारा थाना क्षेत्र की है।
बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि अभिषेक की लाश नहर से बरामद की गई है। इस संबंध में पुलिस ने अभिषेक की पत्नी तथा उसके हत्यारे संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है मृतक अभिषेक राय तथा संजय गुप्ता एक ही मकान में अलग-अलग कमरे में रहते थे। जिस कारण दोनों में जान पहचान भी हो गई।
इसी बीच संजय गुप्ता और अभिषेक की पत्नी सीमा में प्रेम संबंध हो गया। अभिषेक राय की पत्नी सीमा देवी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी संजय के माध्यम से उसकी हत्या करवा दी। एसडीपीओ ने बताया कि पहले तो संजय गुप्ता ने अभिषेक को शराब पिलाया, बाद में उसकी गला रेत दी। उसके बाद भी जब अभिषेक की मौत नहीं हुई तो एक बांस के फट्टे से उसके गले को दबाकर उसे मौत के घाट उतारा गया तथा शव को चौसा केनाल नहर में फेंक दिया गया।
इस वारदात के बाद खुद मृतक की पत्नी सीमा देवी और उसका प्रेमी संजय गुप्ता थाने पर अपहरण की आशंका जताते हुए आवेदन लेकर पहुंच गए लेकिन मृतक के भाई संतोष राय ने पुलिस के समक्ष आशंका व्यक्त किया कि संजय गुप्ता ने ही उसके भाई को कहीं गायब कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। इसी बीच अभिषेक राय की लाश नहर से बरामद हो गई।
जब पुलिस ने संजय गुप्ता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बयां कर दी। इसके पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया। मृतक अभिषेक सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंद्रहियां का रहने वाला था जबकि हत्यारा संजय गुप्ता सदर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी सरॉदा का निवासी है और दिनारा में आकर व्यवसाय कर रहा था।