ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माला बेचने गयी मोनासिला को उसकी सुंदरता भारी पड़ गयी। सोशल मीडिया पर वो इतनी वायरल हो गयी कि जीना दुश्वार हो गया। लोगों से परेशान होकर वो अब घर लौट आई है। जहां उसने मेकअप कराया तो सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे।

prayagraj

22-Jan-2025 04:06 PM

By First Bihar

Mahakumbh Viral Girl Monalisa Story: हर दिन किसी न किसी कारण से प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ लोगों का ध्यान अनवरत खींचता नजर आ रहा है। चाहे वह IITian बाबा हो या कांटे वाले बाबा या फिर सुंदरी हर्षा रिछारिया। इस धार्मिक आयोजन में हर दिन कोई ना कोई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच इंदौर की रहने वाली माला बेचने वाली मोनालिसा भी वायरल हो गयी है। अपने चेहरे के कारण वो रातों रात चमक गयी। 


जो लोग जानते भी नहीं थे वो भी जानने लगे कि मोनालिसा कौन है? मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा का इस कदर वायरल होना उसी के लिए परेशानी का सबब बन गया। वो जहां भी जाती लोग उसके पीछे-पीछे चले आते और सेल्फी लेने की जिद्द करते। यूट्यूबर को इंटरव्यू देते-देते वो थक चुकी है। प्रयागराज में माला बेचना अब उसके लिए परेशानी का सबब बन चुका है। 


कौन है मोनालिसा?

मोनालिसा का पूरा नाम मोनालिसा भोंसले है। जिसकी उम्र 16 साल है। घरवाले उसे प्यार से मोनी पुकारते हैं। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के नर्मदा नदी के किनारे महेश्वर स्थित वार्ड नंबर 9 की रहने वाली है। वह पारदी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और कई वर्षों से यहां रह रही है। मोनालिसा की एक बहन और दो भाई है। जब कभी किसी धार्मिक स्थलों पर मेला लगता है मोनालिसा अपने पूरे परिवार के साथ माला बेचने के लिए निकल पड़ती है। अभी वह महाकुंभ में माला बेच रही है। प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वो रातो-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। मोनालिसा के आंखों का रंग ही कुछ अलग है जिसके कारण उसके सौंदर्य की प्रशंसा हो रही है। 


सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हो चुकी मोनालिसा के दादा को 20 साल पहले घर बनाने के लिए जमीन मिला था। जहां उन्होंने एक छोटा-सा कमरा, हॉल और किचन बनवाया जबकि बाकी हिस्से को कच्चा छोड़ दिया। इसी घर में मोनालिसा का पूरा परिवार रहता है और रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों का माला बनाने का काम करता है। जिसकी कीमत 20 रुपये से लेकर 10 हजार तक होती है। अपनी आंखों और सुंदरता की वजह से मोनालिसा सेलिब्रेटी बन गई है। 


महाकुंभ में आने वाले लोग मोनासिला के साथ फोटो लेने के लिए उसके पीछे पड़े रहते हैं। वही यूट्यूबर इंटरव्यू लेने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण उसकी परेशानी भी बढ़ गयी है। वो माला भी ठीक से नहीं बेच पा रही है। माला खरीदने से ज्यादा लोग उसे देखने के लिए आ रहे हैं और उसके साथ सेल्फी लेने आ रहे हैं। इससे तंग आकर मोनालिसा मेला छोड़कर अपने घर चली गई है। 


जहां एक प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ने उसका खूबसूरत मेकओवर किया है। अब इस 'वायरल गर्ल' के मेकओवर वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कमेट्स कर रहे हैं कि अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा। कोई यह कह रहा है कि मेकअप के चक्कर में अपनी असल खूबसूरती मत खो देना। महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा