Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
23-Mar-2025 08:15 PM
By First Bihar
Police encounter :बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 36 घंटे के भीतर चार एनकाउंटर किए हैं। ये मुठभेड़ पटना, हाजीपुर, आरा और नौबतपुर में हुई, जिसमें कई कुख्यात अपराधी या तो ढेर हो गए या फिर गिरफ्तार कर लिए गए।
बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने की कोशिश
हाल के दिनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई थी। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और पुलिस पर हमले जैसी वारदातें आम हो गई थीं। ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट और दिनदहाड़े फायरिंग से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस बढ़ते अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बिहार पुलिस ने बीते 36 घंटे में चार अलग-अलग मुठभेड़ कर अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास किया। इन कार्रवाइयों को राज्य सरकार की कड़ी नीति के तहत देखा जा रहा है।
विपक्ष का हमला और सरकार की सख्ती
राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेर रही थी। खासकर, दो एएसआई की हत्या के बाद सरकार पर दबाव और बढ़ गया था। इस स्थिति को देखते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को साफ कहा था कि अपराध खत्म करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए, जिसमें एनकाउंटर भी शामिल हो। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा था कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह की सख्ती से पीछे नहीं हटेगी।
बिहार में हुए चार बड़े एनकाउंटर
दानापुर में मुठभेड़: गैंगस्टर सोनू गिरफ्तार
पटना जिले के मनेर इलाके में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित गैंगस्टर सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें जवाबी फायरिंग में सोनू के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।
हाजीपुर में एनकाउंटर: दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
हाजीपुर के बिदुपुर बाजार के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधी – विशाल कुमार उर्फ फूदेना और सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दुलारपुर बागीचे में छिपे हुए हैं। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरा में मुठभेड़: कुख्यात चुनमुन झा ढेर
आरा में 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट के मास्टरमाइंड चुनमुन झा को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। नरपतगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान चुनमुन ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चुनमुन मारा गया। इस मुठभेड़ में छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए। चुनमुन झा पर तीन लाख रुपये का इनाम था और वह कई संगीन मामलों में वांछित था।
नौबतपुर में गैंगस्टर भरत शर्मा गिरफ्तार
पटना के नौबतपुर इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच करीब दो घंटे तक मुठभेड़ चली। पुलिस को सूचना मिली थी कि भरत शर्मा अपने गुर्गों के साथ शेखपुरा गांव में मौजूद है। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। अंततः भरत शर्मा और उसके दो साथियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उनके पास से कार्बाइन और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है |