Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
01-Jun-2025 07:22 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां के मोलाहिनपुर गांव में पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक पिता पर अपने बड़े बेटे की हत्या कर दिया है और शव को छोटे बेटे के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
बता दें कि घटना 27 मई की देर रात की है, लेकिन इसकी जानकारी मृतक की पत्नी ने 30 मई को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मृतक दीपक पासवान के पिता राजेश पासवान, मां बेबी देवी और छोटे भाई चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि अब तक दीपक का शव बरामद नहीं हो सका है। दीपक पासवान आईआईटी थाना अंतर्गत मोलाहिनपुर गांव का निवासी था। वह अपने परिवार के साथ रहता था।
मृतक की पत्नी निरमा देवी ने बताया है कि, 27 मई की रात दीपक और उसके पिता राजेश पासवान के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। जब पत्नी बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर दीपक की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
बताया जा रहा है कि आरोपित दीपक को इलाज के नाम पर घर से ले गए, जबकि उन्हें पता था कि वह मर चुका है। आरोप है कि शव को सोन नदी में फेंक दिया गया। अब एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम सोन नदी में शव की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के करीब 24 घंटे बाद, मृतक की पत्नी निरमा देवी किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकली और आईआईटी थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव की तलाश जारी है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी जांच में लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार का साक्ष्य जुटाया जा सके।