Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
14-Jun-2025 10:29 PM
By First Bihar
NALANDA: बिहार के नालंदा जिले के चिकसौरा बाजार इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक रिहायशी इलाका स्थित मकान में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया है। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी वहां से भागने में सफल रहा। इस मकान से बड़ी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। वही इलाके में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन से इलाके के लोग भी हैरान हैं। उनके नाक के नीचे यह सब चल रहा था लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिकसौरा निवासी स्वर्गीय राजू विश्वकर्मा के पुत्र शंकर विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शंकर पहले भी वर्ष 2023 में अवैध हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है। वह इस अवैध कारोबार को अपने भाई कृष्णा विश्वकर्मा के साथ मिलकर अंजाम दे रहा था। फिलहाल कृष्णा फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपीगण स्थानीय बाजार से हथियारों के निर्माण हेतु कच्चा माल खरीदते थे और उसे देसी कट्टा, पिस्तौल और अन्य हथियारों में तब्दील कर पटना, जहानाबाद, गया और अन्य जिलों में सप्लाई करते थे। यह एक संगठित और मांग आधारित अवैध सप्लाई नेटवर्क प्रतीत होता है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किया है। 4 देसी पिस्तौल की बॉडी, 4 अर्धनिर्मित बैरल, 1 देसी कट्टा, 1 तैयार देसी पिस्टल, 1 कारतूस, 1 मिसफायर खोखा, 11 विभिन्न आकार की रेती, 3 देसी पिस्तौल के ट्रिगर और ट्रिगर गार्ड, 2 ड्रिल मशीन, 1 ग्राइंडर, 3 लोहे की आरी, रिंच, हैंड ग्रिप सहित कई अन्य उपकरण मौके से बरामद किया गया है.
इस छापेमारी में हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रभानु, चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, सुबोध राणा, विजय कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नालंदा और आसपास के इलाकों में अवैध हथियार कारोबार के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोग भी कानून की गिरफ्त में होंगे।