BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
10-Jun-2025 08:04 AM
By First Bihar
Meghalaya Murder: मेघालय हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना के फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची है। सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया जाएगा। यह हत्याकांड इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिसमें सोनम पर अपने पति की हत्या के लिए सुपारी देने का गंभीर आरोप है।
इंदौर के राजा रघुवंशी (29) और उनकी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 20 मई 2025 को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या के लिए मध्य प्रदेश से तीन सुपारी किलर (विशाल चौहान, आनंद कुमार, और आकाश राजपूत) को किराए पर लिया था।

सोनम ने 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। मेघालय पुलिस ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को इंदौर और सागर से गिरफ्तार किया। सोनम को गाजीपुर से पटना लाया गया, जहां उसे और अन्य आरोपियों को फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
मेघालय पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर 3:55 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से पटना से कोलकाता ले जाएगी, जहां से वे गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। मेघालय पुलिस को गाजीपुर कोर्ट ने सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है और इंदौर कोर्ट ने राज कुशवाहा सहित तीन अन्य आरोपियों को सात दिन की रिमांड दी है। पुलिस शिलांग में क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।
सोनम को पटना लाने वाले ड्राइवर ने बताया, “हम सोनम मैम को लेकर आए हैं।” फुलवारी थाने में सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और पुलिस इन सभी को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी में है।
पुलिस के अनुसार, सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। जो उसके पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में कर्मचारी था। राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि राजा हनीमून के लिए मेघालय जाने को तैयार नहीं था, लेकिन सोनम के दबाव पर गया। सोनम ने रिटर्न टिकट भी बुक नहीं किया था। एक स्थानीय गाइड की गवाही और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर गिरफ्तारियां हुईं।
प्रेम राज की रिपोर्ट