Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
17-May-2025 03:08 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े नियम कानून बना रखे हैं, इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से आ रही है, जहां दहेज के तौर पर एक कट्ठा जमीन नहीं मिलने पर ससुरालवालों पर नवविवाहिता की हत्या किये जाने का आरोप लड़की के मायकेवालों ने लगाया है.
मृतका के परिजनों ने सुसरालवालों पर जहर खिलाकर दहेज़ हत्या करने का आरोप लगाया। इस घटना से मृतका के मायकेवालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। जबकि मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य लोग और पति फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मृतका की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र घोघसम पंचायत के सुखासन गांव वार्ड नंबर 09 निवासी नीतीश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुचिता कुमारी के रूप में हुई है। मृतका दो बहनों में सबसे बड़ी थी। मृतका के मामा ने बताया कि बड़े ही धूमधाम से अपनी भांजी की शादी 3 मार्च 2023 को किये थे। मृतका के पति गांव में ही खेती करते थे। लेकिन बीते 3 महीना से दहेज में एक कट्ठा जमीन की डिमांड की जानी लगी। उन्होंने बताया कि खगड़िया जिला स्थित शहरबन्नी चौक के पास एक कट्टा जमीन ससुर के नाम से है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
अभी 3 महीने से जमीन की खातिर सुचिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। यह दबाव बनाया जा रहा था कि जमीन नीतीश कुमार के नाम पर कर दिया जाए। मृतका के मामा ने बताया कि उन लोगों को इस बात की सूचना तक नहीं दी गई। जबकि मृतका की फुआ सुखासन गांव में ही रहती है। उनके द्वारा ही जानकारी मिली कि सुचिता को जहर खिलाया गया है। जिसकी ईलाज के दौरान राजनपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में शनिवार को मौत हो गई। मृतका के मायके वालों के द्वारा कनरिया थाने में लिखित शिकायत की गई है।
कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि एक युवती की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक के मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर दहेज़ के खातिर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतका की सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है वही ससुराल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़ित परिजन आरोपियों पर कार्रवाई करने और गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना को परिजन दहेज हत्या का मामला बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओँ की जांच कर रही है।