ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में बेरोजगार युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए अपराध की दुनिया में खींच रहा है। जिसके बाद अब पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं और इस रिक्रूटमेंट रोकने की तैयारी की जा रही।

Lawrence Bishnoi

20-Apr-2025 08:40 PM

By First Bihar

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, अब महाराष्ट्र में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। खासकर मुंबई और पुणे के बेरोजगार और भटके हुए युवा इस गैंग के निशाने पर हैं। ख़बरों के मुताबिक, यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बहला-फुसलाकर अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। जांच एजेंसियों को इस रिक्रूटमेंट की जानकारी मिली है, और इसे रोकने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।


लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तरीका बेहद चालाकी भरा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार यह गैंग इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय है। वे ग्लैमराइज्ड क्राइम कल्चर, रील्स और वीडियोज के जरिए युवाओं को पहले लुभाते हैं। फिर बेरोजगार युवाओं को इलाके में दबदबा, पैसा, और रुतबे का लालच दिया जाता है। इस दौरान यह गैंग लॉरेंस बिश्नोई को "हीरो" के रूप में पेश करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गैंग खासकर उन युवाओं को निशाना बनाता है जो आर्थिक तंगी, सामाजिक उपेक्षा या बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्हें छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत करवाकर धीरे-धीरे बड़े क्राइम में शामिल किया जाता है। मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में इस गैंग की लगातार बढती गतिविधियां चिंता का विषय है।  


बता दें कि इस गैंग ने पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में युवाओं को रिक्रूट किया। अब महाराष्ट्र में भी ठीक यही रणनीति अपनाई जा रही है। मामला सामने आने पर अब मुंबई और पुणे पुलिस इस खतरे से निपटने के लिए सक्रिय हो चुकी है और पुलिस की सोशल मीडिया सेल उन युवाओं पर नजर रख रही है जो लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरें प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं या धमकी भरे मैसेज पोस्ट कर रहे हैं। केवल यही नहीं पुणे की पुलिस ने तो कई युवाओं को काउंसलिंग के जरिए अपराध की राह छोड़ने के लिए प्रेरित तक किया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में बिश्नोई गैंग अपने मंसूबों में कामयाब होता है या पुलिस इससे पहले ही इनकी योजनाओं को नेस्तनाबूत कर पाने में कामयाब रहती है।