ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

शराबबंदी वाले राज्य में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, कंटेनर के अंदर होंडा सिटी कार से केन बीयर की बड़ी खेप बरामद

पश्चिम बंगाल के दालकोला से 5 पिकअप वैन और 1 होंडा सिटी कार लेकर ड्राइवर हरियाणा के गुड़गांव के लिए कंटेनर लेकर निकला था। दरभंगा के शराब कारोबारी ने उसे कार की डिक्की में रखकर बियर लाने को कहा था।

BIHAR POLICE

26-Mar-2025 07:38 PM

By First Bihar

SAMASTIPUR: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर आज भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में तो कभी शव वाहन में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते हैं लेकिन इस बार कंटेनर का इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया है। कंटेनर में लदे कार से भारी मात्रा में बीयर बरामद किया गया है। इसे दरभंगा के शराब कारोबारी के आदेश पर लाया गया था। शराब तस्करी के तरीकों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। 


कंटेनर में लोडेड कार का इस्तेमाल धंधेबाज शराब तस्करी में कर रहे हैं। यह खुलासा तब हुआ जब सकरी थाने की पुलिस ने कंटेनर की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 9 कार्टन शराब कार से बरामद किया। वही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया। मंगलवार की शाम में जब सकरी थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल पर खड़े कंटेनर की जांच करने पुलिस पहुंची तब कंटेनर के अंदर मौजूद ड्राइवर ने अपना नाम प्रमोद कुमार सहनी बताया। वह समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 


उसने बताया कि कंटेनर में पांच बोलोरो पिकअप वैन लदी हुई है। जिसे बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल के दालकोला से लेकर गुड़गांव (हरियाणा) के लिए निकले हैं। रास्ते में आराम करने के लिए रुके थे। संदेह होने पर गश्ती दल ने जब कंटेनर की तलाशी ली तब कंटेनर पर लदे कार की डिक्की में छुपाकर रखे कुल 9 कार्टून केन बियर जो 216 बोतल है जिसे बरामद किया गया। बरामद कार कंटेनर गाड़ी संदीप लोजिस्टिक्स कंपनी की है। 


पांच पिकअप वैन ब्रोकर के कहने पर दालकोला (पश्चिम बंगाल) से गुड़गांव (हरियाणा) ले जा रहा था। कार कन्टेनर पर लदे होंडा सिटी कार की डिक्की से केन बीयर बरामद हुआ है। कंटेनर के चालक ने बताया कि बरामद केन बीयर और शराब दरभंगा के शराब कारोबारी के कहने पर लाया गया था। होंडा सिटी कार दरभंगा के शराब कारोबारी की ही है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर को जेल भेज दिया है।