ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

Bihar Crime News: जमीन विवाद को लेकर सरेआम फायरिंग, दो लोगों की हत्या से दहला इलाका

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर दने वाला खबर सामने आया है, जहां उस समय हड़कंप मच गया जब जिला स्कूल गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी.

Bihar Crime News

14-May-2025 12:28 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर दने वाला खबर सामने आया है, जहां उस समय हड़कंप मच गया जब जिला स्कूल गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। यह घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम साढ़े सात बजे की है। मृतकों की पहचान रामबाग निवासी मोहम्मद जावेद और मुसहरी के गोपालपुर तरौरा निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है। दोनों जमीन की खरीद-बिक्री और अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों में सक्रिय थे।


जानकारी के मुताबिक, जावेद और राजू हल्का कार्यालय से निकलने के बाद स्कूटी से सामने की एक चाय दुकान पर पहुंचे थे। वहां कुछ स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी और हाथापाई हुई। इस दौरान जावेद की स्कूटी की चाबी भी गिर गई। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जावेद को चार और राजू को दो गोलियां लगीं। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जावेद की मौके पर ही और राजू की देर रात मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, एफएसएल टीम और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से करीब एक दर्जन खोखा और पिलेट बरामद किए गए हैं। चाय दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई है। जावेद लंबे समय से अंचल कार्यालय से जुड़े कार्य जैसे दाखिल-खारिज, रसीद कटवाना आदि में सक्रिय था। उसका अंचल कर्मियों से अच्छा संपर्क था और राजू उसका करीबी सहयोगी था। मौके से स्कूटी के डिक्की में जमीन से संबंधित कागजात भी बरामद किए गए हैं।


प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि चाय दुकान पर पहले से मौजूद किसी लाइनर के कॉल पर शूटर मौके पर पहुंचे थे। इस बिंदु पर विशेष जांच टीम काम कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों मृतकों के मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। मोबाइल डाटा, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों से बातचीत कर रही है ताकि हत्या की पृष्ठभूमि स्पष्ट हो सके। जमीन कारोबार में प्रतिस्पर्धा या पुरानी रंजिश को भी जांच के दायरे में लिया गया है।