ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा

BIHAR: शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया ढाई साल तक यौन शोषण, कई महिलाओं की जिन्दगी बर्बाद करने का आरोप

जमुई के चरका पत्थर थाने में तैनात दारोगा मोहम्मद नौशाद रिजवी पर शादी का झांसा देकर ढाई साल तक यौन शोषण करने का आरोप एक महिला ने लगाया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी पूर्व में भी इसी तरह के मामले में निलंबित था और फरार चल रहा था।

Bihar

28-Jun-2025 10:06 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई जिले के चरका पत्थर थाने में तैनात एक दारोगा मोहम्मद नौशाद रिजवी पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर ढाई साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया। केस दर्ज होने के बाद टाउन थाने की पुलिस थाना क्षेत्र से  उक्त दारोगा को गिरफ्तार किया। जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार 2021 में आरोपी दारोगा बरहट थाने में तैनात था। जहां एक केस के सिलसिले में एक महिला पहुंची थी। जिसके साथ शादी का झांसा देकर उसने ढाई  साल तक यौन शोषण किया। वही जब दारोगा का तबादला चंद्रमंडीह हो गया। इसके बाद उस महिला को भी वह अपने साथ ले गया। लेकिन शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला के द्वारा एससी एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़िता का कहना है कि उक्त दारोगा ने मेरे साथ-साथ कई महिलाओं की जिन्दगी बर्बाद की है। उसका सबूत मेरे पास है। 


मोहम्मद नौशाद रिजवी हमेशा पुलिस की वर्दी का रौब महिलाओं को दिखाता था और उन्हें अपने झांसे में लेता और शारिरीक संबंध बनाता था। 2020 से ही वह मुझे परेशान कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि वह इतना परेशान  कर रहा था कि हम बता नहीें सकते। थाना में दौड़ते दौड़ते परेशान हो गये लेकिन मेरा केस नहीं लिया गया। जब हम एडीजी के पास गये तब केस दर्ज किया गया। हमको कल पता चला कि चरका पत्थर में आया हुआ है। जब वहां पहुंचे तो वर्दी पहनकर बुलेट से चला गया। पीड़िता ने कहा कि बहुत महिला चरिकापत्थर में है जिसे इसने शिकार बनाया। 


एक गुंगी महिला को भी शिकार बनाया। कहता था कि मेरी पत्नी मर गयी है मेरा बच्चा भी नहीं है, तुम्हारा बच्चा मेरा बच्चा है मेरे साथ रहो। यह बहुत फ्रॉड आदमी है जब कानून के आंख में धूल झोक सकता है तब हम लोग क्या है? मेरा जिन्दगी बर्बाद करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा हो हम यही चाहते हैं क्योंकि इसके चक्कर में मेरा पति मुझे छोड़कर चला गया है। पीड़िता ने बताया कि अभी भी फेसबुक से गंदा गंदा फोटो वायरल कर रहा है। एक और महिला है जिसे चाय में नशा मिलाकर यौन शोषण किया था। गर्भवती होने पर महिला का गर्भपात तक करवा चुका है। दारोगा नौशाद बहुत गंदा आदमी है, इसको सजा मिलनी चाहिए। 


बता दें कि तत्कालीन एसपी शौर्य सुमन ने 2024 में उक्त दारोगा को सस्पेंड कर दिया। तब से वो फरार चल रहा था। जिसे शुक्रवार को टाउन थाने की पुलिस की मदद से उसे नीमारंग से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उक्त दारोगा 2024 में ड्यूटी के दौरान चरका  पत्थर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ भी शादी का झांसा देकर 6 माह तक यौन शोषण करने का आरोप लगा था। जिसको लेकर पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वही टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त दारोगा  को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।