ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: युवती के साथ छेड़खानी के बाद भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; कई थानों की पुलिस पहुंची Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप

Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका

Bihar Crime News: बिहार के जमुई में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Bihar Crime News

16-May-2025 08:43 PM

By Dheeraj Kumar

Bihar Crime News: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के समीप कटौना ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पेंगही गांव निवासी हीरा रविदास के पुत्र मुन्ना कुमार रविदास (26 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है।


जानकारी के अनुसार, मुन्ना कुमार ने छह माह पूर्व अपने ही गांव की बिंदु कुमारी से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह का बिंदु के परिवार ने कड़ा विरोध किया था। शादी के बाद मुन्ना अपनी पत्नी के साथ चेन्नई चला गया था, जहां वह एक फैक्ट्री में काम करके जीवन यापन कर रहा था। तीन महीने पहले बिंदु के भाई की शादी के लिए बिंदु को मायके लाया गया और तभी से वह वहीं रह रही थी। इसी बीच कुछ दिन पहले मुन्ना को बिंदु के भाइयों गुड्डू, दिवाकर और राजू ने फोन कर घर बुलाया, यह कहकर कि अब सुलह हो चुकी है और सभी साथ रहेंगे।


जन्मदिन पर मिला मौत का तोहफा

मुन्ना 8:30 बजे रात को चेन्नई से जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहीं से उसके सालों ने उसे रिसीव किया लेकिन घर नहीं ले गए। उसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। विडंबना यह है कि जिस दिन मुन्ना की मौत हुई, वह उसकी शादी के बाद का पहला जन्मदिन था। मां रंजू देवी ने बताया कि बेटा सुलह की उम्मीद लेकर घर लौटा था, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई।


फर्जी सुसाइड नोट का दावा

मृतक की मां रंजू देवी और बहन विद्या कुमारी का आरोप है कि मुन्ना को उसके सालों ने मिलकर धोखे से मारा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजू, जो कि ITBP में जवान है, ने हत्या की साजिश रची। साथ ही कहा कि राजू और उसके भाइयों से उन्हें पहले से धमकियां मिल रही थीं। शव की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे परिजनों ने फर्जी करार देते हुए दावा किया है कि वह मुन्ना की हैंडराइटिंग नहीं है।


पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

रेल डीएसपी एजाज़ हाफ़िज़ मनी ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर स्टेशन के होम और आउट सिग्नल के बीच मिला है। प्रारंभिक जांच और एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को ट्रैक पर रख दिया गया ताकि मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि जांच हर पहलू पर चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


स्थानीय आक्रोश और न्याय की मांग

घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि युवक को ससुराल वालों ने धमकी दी थी, उन्हीं लोगों ने मिलकर मारा है। वह सुलह की आस में घर आया था, लेकिन उसे धोखे से मार दिया गया। पुलिस जल्द ही पूरे मामला का खुलासा करने का दावा किया है।