Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय गेंदबाजों पर बरसे विराट कोहली के भाई, फैंस ने कहा "ठीक ही तो कह रहा बंदा"
17-Apr-2025 04:48 PM
By First Bihar
CRIME NEWS: यूपी के बाद अब हरियाणा के भिवानी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया की लत और अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने लवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील्स बनाने से शुरू हुआ, जो बाद में एक भयावह मर्डर केस में तब्दील हो गया।
CCTV से हुआ खुलासा हत्या का खुलासा
घटना 25 मार्च 2025 की रात की है। आरोपी महिला रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण को गला घोंटकर मार डाला। उसके बाद प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर शव को चादर में लपेटा और बाइक पर रखकर दिनोद रोड के पास एक नाले में फेंक दिया। रवीना बाइक के पीछे बैठी थी और शव को पकड़े हुई थी जबकि सुरेश बाइक चला रहा था। इस पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ जब CCTV फुटेज में तीन लोग एक बाइक पर जाते नजर आए।
नाले से शव मिलने से सनसनी
हत्या के चार दिन बाद 29 मार्च को पुलिस को नाले में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। शव को बाहर निकालकर जांच की गई, जिसके बाद इसकी पहचान पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश जारी रखी। छानबीन के दौरान पुलिस की नजर इलाके में लगे सीसीटीवी पर गई। जिसे खंगालने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
रिश्तों में दरार और रील्स का जुनून
प्रवीण के पिता सुभाष के अनुसार, प्रवीण की शादी 8 साल पहले रवीना से हुई थी। दोनों का एक 6 साल का बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। रवीना अक्सर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो और फिल्में बनाती थी, जो प्रवीण को पसंद नहीं था। इसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रवीना की मुलाकात प्रेमनगर गांव निवासी सुरेश से हुई, जो खुद भी यूट्यूब पर एक्टिव था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अवैध संबंध बन गए। सुरेश पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है।
कई दिनों तक घर से बाहर रहती थी पत्नी
रवीना अक्सर कई-कई दिन घर से बाहर रहती थी और जब भी घर लौटती थी, इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। उसका रील्स बनाना उसके पति प्रवीण को पसंद नहीं था। वो इस बात का विरोध अक्सर किया करता था और पत्नी को घरेलू महिला की तरह घर में सलीके से रहने के लिए कहता था। यह बात रवीना को नागवार गुजरा 25 मार्च को भी वह अपने प्रेमी के साथ अचानक घर पर आई और उसी रात यह खौफनाक वारदात को मिलकर अंजाम दिया।
पुलिस पूछताछ में सच उगलवाया
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने रवीना और सुरेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों टूट गए और उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। रवीना ने बताया कि वह 25 मार्च को प्रवीण से मिलने गई थी। उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर प्रेमी सुरेश को बुलाया और मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी।
शव को बाइक से ले जाते कैमरे में कैद
हत्या के बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने शव को चादर में लपेटा और बाइक पर बैठाकर दिनोद रोड के नाले में फेंक दिया। 28 मार्च को रवीना दोबारा घर आई और प्रवीण की तलाश में परिजनों का साथ देने का नाटक किया। लेकिन CCTV फुटेज ने पूरी साजिश को उजागर कर दिया और दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले के खुलासे से परिजन और इलाके के लोग भी हैरान हैं। लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है। इस तरह की घटनाएं एक सभ्य समाज के लोगों को शोभा नहीं देती। इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए।