ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में अंतरिम पीएम की चर्चा: Gen-Z ने इंजीनियर कुल मान घिसिंग का नाम आगे बढ़ाया, बालेन शाह और सुशीला कार्की को किया खारिज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दिया दो बड़ा तोहफा, सिक्स लेन रोड और रेल दोहरीकरण योजना का किया ऐलान: दिलीप जायसवाल Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की रेड, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल

कुख्यात अपराधी मनीष यादव एनकाउंटर मामले में DIG का बड़ा खुलासा, दिल्ली से गोपालगंज लाने के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर की थी गोलीबारी

सारण रेंज के DIG नीलेश कुमार ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मनीष यादव मारा गया। जिस पर सिवान और गोपालगंज में हत्या-लूट के 10 संगीन मामले दर्ज थे। वह एक लाख का इनामी भी था। मुठभेड़ के दौरान 25 राउंड फायरिंग की गई थी।

BIHAR POLICE

08-Feb-2025 03:49 PM

By First Bihar

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज में पुलिस व अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मनीष यादव मारा गया। मनीष यादव एनकाउंटर मामले में सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। डीआईजी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सिवान और गोपालगंज के कुख्यात अपराधी पर हत्या व लूट के दस संगीन मामले दर्ज थे। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने उसके ऊपर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गयी थी। 


डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि कुख्यात मनीष यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी के बाद गोपालगंज लाया जा रहा था, इसी दौरान तड़के करीब 3 बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के समीप दो बाइक सवार 5 अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकरा गयी व कुख्यात मनीष यादव सिपाही रौशन कुमार का पिस्टल लेकर उस पर फायरिंग कर दी। 


इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में मनीष यादव मारा गया जबकि सिपाही रौशन कुमार के कंधे में गोली लगी है। वही पुलिस वाहन के पेड़ से टकराने की वजह से अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटे आयी है। डीआईजी ने बताया कि मनीष यादव ने यूपी व बिहार में अपना नेटवर्क फैला रखा था और उसके गिरोह में करीब 35 गुर्गे शामिल थे। ये हत्या के साथ-साथ ज्वेलरी दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।


डीआईजी ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, क्या ये अपराधी मनीष यादव को मारने या छुड़ाने के लिए आये थे इसकी भी जांच की जा रही है। वही मुठभेड़ के दौरान अन्य अपराधियों को भी गोली लगने की आशंका है, क्योंकि की घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पिस्टल मिला है और आसपास खून के निशान पाए गए हैं। 


डीआईजी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई है। अभी खाली खोखा की तलाश की जा रही है, एसटीएफ की संख्या कम होने के कारण इधर से सात राउंड फायरिंग की गयी है। मुठभेड़ के दौरान घायल एसटीएफ जवान रौशन कुमार को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। डीआईजी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें एसटीएफ के चालक को काफी चोट पहुंची है जबकि टीम लीडर इंस्पेक्टर मुस्ताक को कंधे में काफी चोट आई है।

नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट