जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
18-Jan-2025 02:54 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या सच में बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है? मुंगेर में हुई एक वारदात ने लोगों को सोंचने पर मजबुर कर दिया है। यहां शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर यूपी जा रहा था इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और जमकर लूटपाट की और जब दूल्हे के जीजा ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी।
दरअसल, पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 कोदरकट्टा पुल के पास की है, जहां शुक्रवार की देर रात यूपी नंबर की एक गाड़ी जो शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन को ले यूपी जा रही थी उस गाड़ी को सड़क लुटेरों के एक ग्रुप के द्वारा पहले तो ईंट मार के गाड़ी के शीशा को तोड़ दिया गया और पिस्टल की नोक पर गाड़ी में बैठे बारातियों के साथ लूट पाट की।
घटना को अंजाम देने के दौरान जब एक बाराती ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी , गोली उसके गरदन में लगी। घायल को मुंगेर एमरजेंसी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। घायल की पहचान उत्तरप्रदेश के महुवा जिला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार घायल के मौसेरा भाई बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार होरीलाल गुप्ता को ले बिहार के बांका जिला के रजौन में शादी करने के लिए आए थे।
17 जनवरी को वहां के मंदिर में शादी संपन्न कर बांदा जिला लौट रहे थे कि तभी देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 पर कलारामपुर के पास चार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा उसके गाड़ी में पत्थर से हमला किया गया। जिसमें ड्राइवर के साइड वाला शीशा टूट गया जिससे गाड़ी स्लो हो गई और एक अपराधी के द्वारा ड्राइवर पे गन तान दिया गया और उसके बाद अन्य के द्वारा सभी को सर्च करते हुए मोबाइल, अंगूठी और पैसे ले लिया गया। उस अन्य गाड़ी में बैठे जितेंद्र के द्वारा गाड़ी से उतर उन अपराधियों का विरोध किया और अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई। जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया है और जांच में जुट गई है। मुंगेर सदर एडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के बांदा से सभी चार लोग आए थे, जो बांका के रजौन में शादी करा गाड़ी से दुलहन को ले लौट रहे थे। दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोग गाड़ी पर सवार थे, उसी समय अपराधियों में इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और एक यूपी निवासी जितेंद्र को गोली मार दी। पुलिस अब डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गई है।