ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Crime News: छत पर खाना खाने की जिद पर अड़ा था पति, गुस्साई पत्नी ने ऊपर से दे दिया धक्का; जानिए.. फिर क्या हुआ?

Crime News: सुल्तानपुर में मामूली विवाद के बाद पत्नी ने पति को छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Crime News

14-Apr-2025 03:34 PM

By First Bihar

Crime News: दिल दहलाने वाली खबर है उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से, जहां छोटी सी विवाद के कारण पत्नी ने पति छत से नीचे फेक दिया है। दरअसल, पति ने पत्नी से रात का खाना छत पर ही मांगा, जिससे पत्नी गुस्सा गई और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुस्साई महिला ने आक्रोश में आकर धक्का दिया, और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई है।


वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। बता दें कि सुल्तानपुर में शनिवार रात रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी की है। इसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लें गए। जहां डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मर्चयूरी में रखवा कर पत्नी को हिरासत में ले लिया है। 


कोतवाली नगर के काशीराम कॉलोनी अंतर्गत ब्लॉक नंबर 67 में दिलशाद (40) का परिवार रहता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के   अनुसार, मृतक की मां भी कॉलोनी में ही किराए के कमरे में रहती है। वहीं, मृतक की बहन सायमा बानो ने बताया कि भाई ने भाभी से खाना मांगा। हमने देखा कि भाभी ने उन्हें छज्जे पर से धक्का दे दिया। हमारी भाभी भाई को चाहती नहीं थी लड़ाई करती थी। इसके लिए ये सब कुछ हुआ है। 


मृतक की मां कुरैशा ने आरोप लगाया है कि हमारी बहू दो तीन साल से मोबाइल पर बात करती थी। इसी को लेकर रोज लड़ाई झगड़ा होता था। दो तीन बार ये भाग भी चुकी है तब भी हमारा लड़का इसको रख लिया। आज भी इसी मोबाइल के बारे में लड़ाई हो रही थी। सब लोग कह रहे हैं इसने धक्का दे दिया। इससे पहले भी कई बार हमारी बहू हमारे बेटे को मार चुकी है उसका इलाज तक हुआ है।


पत्नी शन्नो ने बताया कि हमने खाना बनाया वो आए और आकर खाना खाए। शराब पिए थे छत पर से कूद गए। रोज शराब पीकर बाहर से आते थे आज घर में आकर शराब पिए हैं। हम कमरे में बच्चों को लेकर लेटे थे। हमारी सास गलत आरोप लगा रही हैं। 8 साल हमारी शादी को हो गए वो शराब पी रहे हैं, आठ साल हम ऐसा कुछ नहीं किए आज हम ऐसी हरकत कर लेंगे अपने आदमी के साथ।


घटना के बाद तकरीबन एक घंटे के करीब में पुलिस मौके पर पहंची। बता दें कि पुलिस चौकी के ठीक सामने यह घटना हुई, लेकिन थाने के दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस आने में नदारत बरती है। फिलहाल, मामले की जांच हो रही है।