Cyber Crime: EOU की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, बिहार से ऑपरेट हो रहा था अंतरराज्यीय आधार फ्रॉड; तीन गिरफ्तार Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar News: बिहार में बनेगी मोकामा-मुंगेर चार लेन सड़क, रेल नेटवर्क का भी होगा विस्तार BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए
25-Mar-2025 09:15 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH NEWS: आरा रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है.आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम सिरफिरे आशिक ने युवती और उसके पिता की गोली मार हत्या कर दी. उसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है। जहां एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके पिता की हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आरा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। प्रेमी युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी निवासी शत्रुघ्न सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है।
जबकि मृत युवती की पहचान आयुषी कुमारी के रूप में हुई है जो उदवंतनगर निवासी अनिल सिंह की पुत्री थे। सिरफिरे आशिक ने आयुषी के पिता अनिल सिंह की भी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर रेल थाना पुलिस आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने किसी करीबी के साथ ट्रेन द्वारा दिल्ली जाने वाली थी.
इसी बीच सिरफिरे आशिक प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवती और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट हुए हैं।
उन्होंने बताया कि एक युवक ने आकर पहले युवती और उसे पिता को गोली मारी फिर खुद की गोली मारी जिससे तीनों की मौत हो गई है. मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। लडक़ी का गोढना रोड के पास मकान है। लड़की दिल्ली जा रही थी। तभी इस घटना को अंजाम दिया गया।
घटना मंगलवार की शाम की है जब आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बने फुट ओवरब्रिज पर गोली मारी गयी है। इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।
घटना के संबंध में आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतका की उम्र 17 साल के बीच थी। जबकि गोली मारने वाले युवक की उम्र 24 साल है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आया कि लड़की दिल्ली जा रही थी। सभी आरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी जांच में लगी है।