Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
25-Mar-2025 09:15 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH NEWS: आरा रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है.आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम सिरफिरे आशिक ने युवती और उसके पिता की गोली मार हत्या कर दी. उसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है। जहां एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके पिता की हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आरा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। प्रेमी युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी निवासी शत्रुघ्न सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है।
जबकि मृत युवती की पहचान आयुषी कुमारी के रूप में हुई है जो उदवंतनगर निवासी अनिल सिंह की पुत्री थे। सिरफिरे आशिक ने आयुषी के पिता अनिल सिंह की भी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर रेल थाना पुलिस आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने किसी करीबी के साथ ट्रेन द्वारा दिल्ली जाने वाली थी.
इसी बीच सिरफिरे आशिक प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवती और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट हुए हैं।
उन्होंने बताया कि एक युवक ने आकर पहले युवती और उसे पिता को गोली मारी फिर खुद की गोली मारी जिससे तीनों की मौत हो गई है. मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। लडक़ी का गोढना रोड के पास मकान है। लड़की दिल्ली जा रही थी। तभी इस घटना को अंजाम दिया गया।
घटना मंगलवार की शाम की है जब आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बने फुट ओवरब्रिज पर गोली मारी गयी है। इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।
घटना के संबंध में आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतका की उम्र 17 साल के बीच थी। जबकि गोली मारने वाले युवक की उम्र 24 साल है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आया कि लड़की दिल्ली जा रही थी। सभी आरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी जांच में लगी है।