ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में अंतरिम पीएम की चर्चा: Gen-Z ने इंजीनियर कुल मान घिसिंग का नाम आगे बढ़ाया, बालेन शाह और सुशीला कार्की को किया खारिज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दिया दो बड़ा तोहफा, सिक्स लेन रोड और रेल दोहरीकरण योजना का किया ऐलान: दिलीप जायसवाल Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की रेड, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव: बमबारी और फायरिंग से दहशत, CCTV फुटेज आया सामने

बमबाजी करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पीड़ित ने थाने में केस दर्ज करात हुए गांव के 8 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित बनाया है। दो नामजद को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

BIHAR POLICE

12-Feb-2025 05:10 PM

By First Bihar

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधो गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों ने जमकर बमबारी की। गांव के मोहम्मद सगीर, मोहम्मद कलीम और मुर्शीद के घरों को निशाना बनाया गया। इस घटना में एक दर्जन से अधिक बम फोड़े गए और फायरिंग भी की गई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।


पीड़ित मो. सागीर ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उनके घर पर जान मारने की नीयत से बमबारी की। वे घर के पीछे से छत पर चढ़ गए और वहां से भी बम फेंकने लगे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।


आरोपियों ने पड़ोसी मो. कलीम के घर पर भी बम से धमाका किया। जब मो. कलीम के दादा नींद से जागे तो उन्होंने उनके बड़े लड़के मो. शहीदुज्जमों पर बम फेंका, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके अलावा, पड़ोस के मो. मुर्शीद के घर पर भी बम से हमला किया गया। जब उनका पुत्र मो. शाहिद दरवाजे पर आया तो उस पर भी बम से हमला किया गया।



मो. सगीर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बमबारी करते हुए लोग कैद हो गए हैं। इस फुटेज में अपराधियों का तांडव साफ देखा जा सकता है। मो. सगीर ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें गांव के आठ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई। 


मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार हैं। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस सोमवार की देर रात ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। एसडीपीओ पश्चिमी -2 एसी ज्ञानी ने बताया कि बमबाजी की घटना जांच में सत्य पाई गई है। पीड़ित की कार में दो गोलियों के निशान मिले हैं।


बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। पीड़ितों ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ इस तरह की घटना हो चुकी है, जिसका केस चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।