अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज
12-Feb-2025 05:10 PM
By First Bihar
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधो गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों ने जमकर बमबारी की। गांव के मोहम्मद सगीर, मोहम्मद कलीम और मुर्शीद के घरों को निशाना बनाया गया। इस घटना में एक दर्जन से अधिक बम फोड़े गए और फायरिंग भी की गई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
पीड़ित मो. सागीर ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उनके घर पर जान मारने की नीयत से बमबारी की। वे घर के पीछे से छत पर चढ़ गए और वहां से भी बम फेंकने लगे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपियों ने पड़ोसी मो. कलीम के घर पर भी बम से धमाका किया। जब मो. कलीम के दादा नींद से जागे तो उन्होंने उनके बड़े लड़के मो. शहीदुज्जमों पर बम फेंका, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके अलावा, पड़ोस के मो. मुर्शीद के घर पर भी बम से हमला किया गया। जब उनका पुत्र मो. शाहिद दरवाजे पर आया तो उस पर भी बम से हमला किया गया।
मो. सगीर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बमबारी करते हुए लोग कैद हो गए हैं। इस फुटेज में अपराधियों का तांडव साफ देखा जा सकता है। मो. सगीर ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें गांव के आठ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई।
मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार हैं। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस सोमवार की देर रात ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। एसडीपीओ पश्चिमी -2 एसी ज्ञानी ने बताया कि बमबाजी की घटना जांच में सत्य पाई गई है। पीड़ित की कार में दो गोलियों के निशान मिले हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। पीड़ितों ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ इस तरह की घटना हो चुकी है, जिसका केस चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।