अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
04-Feb-2025 06:05 AM
By Dheeraj Kumar
JAMUI: नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ही तरह-तरह के कारनामें सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर में शराब रोकने के लिए बने मद्य निषेध विभाग के दफ्तर में दारू और डांस पार्टी का कारनामा सामने आ चुका है. अब एक और सरकारी ऑफिस का वीडियो वायरल हुआ है. काजू फ्राय के साथ जाम छलकाते अधिकारी-कर्मचारी का विडियो वायरल हुआ है.
जमुई के वन विभाग का वीडियो वायरल
ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का वायरल हुआ है. जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनातअधिकारियों और कर्मचारियों का शराब पीते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन पूरे जिले में ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वायरल वीडियो में वन विभाग के फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार दूसरे जवानों के साथ सरकारी कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शराब की बोतल के साथ-साथ चखना के रूप में चखना के लिए प्लेट में फ्राई काजू से लेकर किशमिश भी दिख रहा है. इस दारू पार्टी का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.
जांच कराने का दावा
इस शराब पार्टी में जो नजर आ रहे हैं वे वन विभाग के पुलिसकर्मी कहे जाते हैं. लोग कह रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी ही सरकारी ऑफिस में बैठ कर शराब बंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो दूसरे जगहों का क्या हाल होगा. इस वायरल वीडियो के बारे में जब मीडिया ने डीएफओ तेजस जायसवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में सरकारी दफ्तरों का मयखाना बन जाने का ये एकमात्र मामला नहीं है. पिछले 26 जनवरी को एक स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में चूर होकर तिरंगा फहराने पहुंच गया. मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग के दारोगा और सिपाही थाने में जाम छलकाते हुए बार बालाओं को नचा रहे थे. पुलिस थाने में शराब के नशे में चूर होकर पुलिसकर्मियों के पहुंचने के कई मामले सामने आ चुके हैं.