ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Bihar News: सुहागरात से पहले दुल्लन को ले उड़े बदमाश, बस देखते ही रह गए दुल्हे के घर वाले; पढ़िए पूरी खबर

Bihar News: बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है. नई-नवेली दुल्हन का अपहरण कर बदमास फरार हो गए.

Bihar Crime News

28-Apr-2025 07:51 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है। दरभंगा जिले के साकेतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक नई-नवेली दुल्हन का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वारदात दूल्हे की आंखों के सामने, बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई।


जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल 2025 को गंगापुर निवासी माला कुमारी की शादी संजय कुमार राम से हुई थी। अगले दिन, 26 अप्रैल को माला अपने ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं। रास्ते में जैसे ही उनकी गाड़ी मुहतरिया पुल के पास पहुंची, तभी चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और फिर उसे जबरन रुकवा दिया।


बदमाशों ने बंदूक की नोक पर संजय और अन्य परिजनों को धमकाया और माला को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी गई, तो दूल्हे को जान से मार दिया जाएगा।


पीड़ित दूल्हे संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी शादी की अगली सुबह हम विदाई के बाद घर लौट रहे थे। अचानक कुछ लोग बंदूक लेकर आए और हमारी गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने हमें धमकाया और मेरी पत्नी को जबरदस्ती उठाकर ले गए।"


वहीं, संजय के पिता भगलू राम ने बताया, "हम 25 तारीख को अपने बेटे की शादी के लिए गंगापुर गए थे। शादी अच्छे से संपन्न हुई। मगर 26 तारीख को जब लौट रहे थे, तो रास्ते में हमारी बहू को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया।"


परिजनों द्वारा साकेतपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


साकेतपुर थाने के प्रभारी ने बताया, "हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़िता की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश जैसी एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि माला कुमारी का अपहरण किस मकसद से किया गया।


पीड़ित परिवार सदमे में है और प्रशासन से अपनी बहू को सकुशल वापस लाने की मांग कर रहा है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों के हौसले ऐसे ही बढ़ते रहे, तो आम जनता का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा।