ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन

Bihar News: सुहागरात से पहले दुल्लन को ले उड़े बदमाश, बस देखते ही रह गए दुल्हे के घर वाले; पढ़िए पूरी खबर

Bihar News: बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है. नई-नवेली दुल्हन का अपहरण कर बदमास फरार हो गए.

Bihar Crime News

28-Apr-2025 07:51 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है। दरभंगा जिले के साकेतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक नई-नवेली दुल्हन का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वारदात दूल्हे की आंखों के सामने, बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई।


जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल 2025 को गंगापुर निवासी माला कुमारी की शादी संजय कुमार राम से हुई थी। अगले दिन, 26 अप्रैल को माला अपने ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं। रास्ते में जैसे ही उनकी गाड़ी मुहतरिया पुल के पास पहुंची, तभी चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और फिर उसे जबरन रुकवा दिया।


बदमाशों ने बंदूक की नोक पर संजय और अन्य परिजनों को धमकाया और माला को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी गई, तो दूल्हे को जान से मार दिया जाएगा।


पीड़ित दूल्हे संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी शादी की अगली सुबह हम विदाई के बाद घर लौट रहे थे। अचानक कुछ लोग बंदूक लेकर आए और हमारी गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने हमें धमकाया और मेरी पत्नी को जबरदस्ती उठाकर ले गए।"


वहीं, संजय के पिता भगलू राम ने बताया, "हम 25 तारीख को अपने बेटे की शादी के लिए गंगापुर गए थे। शादी अच्छे से संपन्न हुई। मगर 26 तारीख को जब लौट रहे थे, तो रास्ते में हमारी बहू को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया।"


परिजनों द्वारा साकेतपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


साकेतपुर थाने के प्रभारी ने बताया, "हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़िता की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश जैसी एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि माला कुमारी का अपहरण किस मकसद से किया गया।


पीड़ित परिवार सदमे में है और प्रशासन से अपनी बहू को सकुशल वापस लाने की मांग कर रहा है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों के हौसले ऐसे ही बढ़ते रहे, तो आम जनता का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा।