Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
16-May-2025 08:57 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही एलपी शाही कॉलेज के समीप देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष ललिता देवी के पुत्र संजय चौधरी उर्फ रामनवमी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। इस हमले में उनके साथ बाइक से लौट रहे भूसा कारोबारी गुड्डू सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, संजय अपनी बुलेट से गुड्डू सिंह के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। संजय ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पीछा कर आगे से रास्ता रोक दिया। उनको नजदीक से सीने में गोली मारी गई है जबकि गुड्डू सिंह को दाहिने हाथ में गोली लगी।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बताया गया है कि फुटेज में अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं। उनकी पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद दोनों को बैरिया निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजन और समर्थक उन्हें ब्रह्मपुरा स्थित एक अन्य निजी अस्पताल ले गए। वहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बैरिया में परिजनों का डॉक्टर और कर्मियों के साथ हाथापाई की भी खबर आ रही। संजय की पत्नी रेखा देवी पंचायत समिति सदस्य हैं। संजय पताही जगन्नाथ के रहने वाले थे। वह मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वर्तमान में वह डीलर थे। परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग कई दिनों से उन्हें देख लेने की धमकी दे रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। पैक्स संघ के जिला महामंत्री चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। रात में एसएसपी सुशील कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। बुलेट की टंकी पर ब्लड गिरा था। आक्रोशित लोगों ने सदर थानेदार को हटाने की भी मांग की है।
इससे पहले 19 मार्च को संजय के चचेरे भाई और प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना रेवा रोड स्थित मीट-पराठा हाउस के समीप हुई थी। उस मामले में भी दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के रास्ते के लिए जमीन नहीं देने पर कुख्यात बिट्ट ठाकुर ने आठ लाख की सुपारी देकर उनकी हत्या कराई थीं।
मनोज कुमार की रिपोर्ट