ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “चौकीदार आतंकियों को रोकने में असफल रहा, हिंदुओं को स्वयं करनी होगी अपनी रक्षा” : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों के 33 ब्लॉक के लिए हाई अलर्ट, वज्रपात, आंधी-पानी की चेतावनी, जानें.... Success Story: 6 बार की असफलता से भी नहीं टूटे हौसले, 7वीं बार में UPSC में हासिल की सफलता; जानें.. निशा की सक्सेस स्टोरी Bihar News: प्रचंड गर्मी के बीच भागलपुर में भीषण आग, कई घर जलकर तबाह Bihar Teacher News: बीपीएससी टीआरई-3 शिक्षकों की पोस्टिंग कब और कैसे होगी ? ACS एस.सिद्धार्थ ने दी यह जानकारी, जानें... Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत सरकार से लगाई गुहार "मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए" पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, पाकिस्तानी नागरिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, कश्मीरी छात्रों को मिला सुरक्षा का भरोसा Success Story: बकरी चराने वाले ने पास की UPSC परीक्षा, पहले प्रयास में ही मिली सफलता; जानिए.. बिरदेव की सक्सेस स्टोरी Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग Reliance Green Energy : अब हाइड्रोजन बनाएगी रिलायंस, अनंत अंबानी संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Crime News: दोस्त की पत्नी से इश्कबाजी पड़ी भारी, शादी से पहले मिली सजा-ए-मौत

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी की 18 जून को शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

Bihar Crime News

26-Apr-2025 11:47 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के पति ने चाकू गोदकर प्रेमी युवक की हत्या कर दी। यह घटना मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 जून को होने वाली थी। लेकिन शादी के जश्न से पहले ही उसके घर मातम छा गया।


यह सनसनीखेज वारदात वार्ड संख्या 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया कि वह जब घर लौट रहा था तो देखा कि मुस्तफा की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। पास जाकर देखा तो आरोपी सुधीर साहनी उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहा था। 


वहीं, शौकत ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी भाग निकला। मुस्तफा को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुस्तफा अंसारी का कथित तौर पर आरोपी सुधीर साहनी की पत्नी से अवैध संबंध था। इसको लेकर पहले से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। 


बता दें कि करीब 10 दिन पहले भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने उस समय इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और गहनता से जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रहे एएसपी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी सुधीर साहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।


पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल से खून से सना चाकू और अन्य सबूत जुटाए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा भी किया गया है। इस हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रही है।