Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
23-Apr-2025 06:56 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छिनरी पुल के पास देर रात एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि इस शख्स को 3 गोली मारी गई है। गोली लगने से जख्मी व्यक्ति विजय प्रसाद को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से फिर उन्हें मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रात भर इलाज के बाद मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ने भी बुधवार को दस बजे इस शख्स को पटना के लिए रेफर कर दिया।
घायल विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा के रहने वाले हैं। वे शेरघाटी में बस स्टैंड में मुढ़ी का कारोबार करते हैं। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा के मुताबिक घायल विजय प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पेट के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी हैं। खास बात यह भी है कि घायल व्यक्ति शहर के ब्रांडेड नामचीन मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू (प्रमोद भदानी) के रिश्तेदार हैं।
गोलीबारी की घटना के वक्त विजय प्रसाद के साथ रहे उनके दामाद मितेश गुप्ता ने बताया कि वह गया से लहसन लोड कर जमशेदपुर के लिए निकले थे। बाराचट्टी से कुछ दूर चलने के बाद बोलेरो माल वाहक गाड़ी पंक्चर हो गई। पंक्चर वाले टायर को बदल कर आगे बढ़ ही रहे थे कि जंगल से 3 से 4 लोग तेजी से पहुंचे और हमें गाड़ी से खींच कर उतारने लगे। इस पर उनके साथ थोड़ी देर के लिए हाथापाई भी हुई। इसी बीच गाड़ी के दूसरे साइड पर बैठे ससुर विजय प्रसाद को अपराधियों ताबड़तोड़ 3 गोली मार दी और जंगल की ओर भाग गए।
पीछे से डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्हें घटना की जानकारी दी और आननफानन में विजय प्रसाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर मगध मेडिकल कालेज और फिर अब पटना ले जाया जा रहा है। मितेश ने बताया कि उसका मोबाइल भी अपराधी लूट ले गए। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा ने बताया कि रात में बेहद गंभीर स्थिति में मरीज को लाया गया था। खून का बहाव बहुत ज्यादा हो चुका था।
इसके बावजूद हमारे डॉक्टरों की टीम ने काफी मेहनत कर उन्हें बेटर कंडीशन में लाया, लेकिन गोलियां पेट के निचले हिस्से में मारी गई है, जो कि फिलहाल ऑपरेट करने की स्थिति में नहीं है। इसी वजह से उन्हें पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है। मरीज फिलहाल सीरियस है। वहीं, शेरघाटी डीएसपी संजीत प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच दो एंगल से कर रही है। एक एंगल लूटपाट और दूसरी कोई घरेलू वजह। फिलहाल पीड़ित पक्ष के परिजन मरीज के साथ हैं।
रिपोर्ट नितम राज