Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही IAS Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
23-Apr-2025 06:56 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छिनरी पुल के पास देर रात एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि इस शख्स को 3 गोली मारी गई है। गोली लगने से जख्मी व्यक्ति विजय प्रसाद को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से फिर उन्हें मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रात भर इलाज के बाद मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ने भी बुधवार को दस बजे इस शख्स को पटना के लिए रेफर कर दिया।
घायल विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा के रहने वाले हैं। वे शेरघाटी में बस स्टैंड में मुढ़ी का कारोबार करते हैं। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा के मुताबिक घायल विजय प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पेट के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी हैं। खास बात यह भी है कि घायल व्यक्ति शहर के ब्रांडेड नामचीन मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू (प्रमोद भदानी) के रिश्तेदार हैं।
गोलीबारी की घटना के वक्त विजय प्रसाद के साथ रहे उनके दामाद मितेश गुप्ता ने बताया कि वह गया से लहसन लोड कर जमशेदपुर के लिए निकले थे। बाराचट्टी से कुछ दूर चलने के बाद बोलेरो माल वाहक गाड़ी पंक्चर हो गई। पंक्चर वाले टायर को बदल कर आगे बढ़ ही रहे थे कि जंगल से 3 से 4 लोग तेजी से पहुंचे और हमें गाड़ी से खींच कर उतारने लगे। इस पर उनके साथ थोड़ी देर के लिए हाथापाई भी हुई। इसी बीच गाड़ी के दूसरे साइड पर बैठे ससुर विजय प्रसाद को अपराधियों ताबड़तोड़ 3 गोली मार दी और जंगल की ओर भाग गए।
पीछे से डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्हें घटना की जानकारी दी और आननफानन में विजय प्रसाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर मगध मेडिकल कालेज और फिर अब पटना ले जाया जा रहा है। मितेश ने बताया कि उसका मोबाइल भी अपराधी लूट ले गए। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा ने बताया कि रात में बेहद गंभीर स्थिति में मरीज को लाया गया था। खून का बहाव बहुत ज्यादा हो चुका था।
इसके बावजूद हमारे डॉक्टरों की टीम ने काफी मेहनत कर उन्हें बेटर कंडीशन में लाया, लेकिन गोलियां पेट के निचले हिस्से में मारी गई है, जो कि फिलहाल ऑपरेट करने की स्थिति में नहीं है। इसी वजह से उन्हें पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है। मरीज फिलहाल सीरियस है। वहीं, शेरघाटी डीएसपी संजीत प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच दो एंगल से कर रही है। एक एंगल लूटपाट और दूसरी कोई घरेलू वजह। फिलहाल पीड़ित पक्ष के परिजन मरीज के साथ हैं।
रिपोर्ट नितम राज