ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही IAS Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

Bihar Crime News: रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकलते ही शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बच सकी जान

Bihar Crime News: सहरसा में यह घटना तब हुई जब मोहम्मद फखरुद्दीन रजिस्ट्री ऑफिस से निकलकर अपने घर वापस लौट रहे थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Bihar Crime News

23-Apr-2025 01:34 PM

By RITESH HUNNY

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, जिले के रजिस्ट्री आफ़िस से वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए। उक्त गोलीबारी की घटना में शहर के हकपाड़ा, वार्ड-05 निवासी 45 वर्षीय मो० फखरुद्दीन जख्मी हो गए, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे बाइक से रजिस्ट्री ऑफिस से काम निबटाकर अपने घर लौट रहे थे। 


इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली पेट की दाहिने तरफ मारी गयी है, जो आर-पार करते हुए पेट की बाईं तरफ से निकल गई। जख्मी फखरुद्दीन को स्थानीय लोगों ने शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही थी, मगर कुछ ही समय के बाद उनकी मौत हो गई और लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका। शहर के चिकित्सक डॉक्टर विजय शंकर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म थे।



हालांकि, ऑपरेशन के बाद इस बात की थोड़ी सी उम्मीद थी कि उन्हें बचाया जा सकता है मगर ऐसा हो न सका  इधर पीड़ित के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है . पत्नी नाजिया प्रवीण ने कहा कि उनकी अंतिम बातचीत घटना से ठीक 10 मिनट पहले ही हुई थी, उन्होंने कहा कि मैं घर लौट रहा हूं। इसके ठीक बाद उनको गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई। परिवार वालों ने यह आशंका जताई है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 


परिवार वालों ने बताया कि कुछ लोगों से उनका आपसी विवाद पूर्व से ही चल रहा है। संभव है कि उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि सदर थानाध्यक्ष को एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही वे भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी व उनके परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस मामले की गहराई और छानबीन में जुटी हुई है। डीआईयू की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। भरोसा दिलाया गया है कि जल्द से जल्द इसके पीछे शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।