ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही UPSC Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

Bihar Crime News: मातम में बदली शादी की खुशियां, बहन की डोली उठने से पहले भाई की हत्या; शरीर पर चाकू के दर्जनभर वार

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव गांव के पास खेत में मिला, जिस पर चाकू के 12 से ज्यादा निशान थे.

Bihar Crime News

21-Apr-2025 04:39 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। डेड बॉडी पर चाकू से हमले के 12 निशान मिले हैं। मृतक का शव गांव से कुछ दूरी पर खेत में मिला है। यह घटना गया के सिंहपुर-फारम की है। सूचना के मुताबिक, मृतक 18 अप्रैल को चेन्नई से बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था।


मृतक के शरीर पर चाकू से किए गए 12 से अधिक वार के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान सोनू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वह 18 अप्रैल को चेन्नई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था। 19 अप्रैल को उसकी बहन की शादी थी और 22 अप्रैल को उसकी भतीजी की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन इस जश्न से पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


परिजनों के अनुसार, रविवार रात करीब 9 बजे तक सोनू घर पर मौजूद था, इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। जब वह रातभर नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद मिला, तो घरवालों ने सोचा कि वह थककर किसी परिचित के यहां सो गया होगा। लेकिन सोमवार सुबह जब गांव के पास खेत में शव मिला, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, और गला धारदार हथियार से रेता गया था। घटना की क्रूरता को देखकर पुलिस हत्या को सुनियोजित मान रही है।


गांव में सोनू नाम के दो युवक हैं। जानकारी के अनुसार, दूसरे सोनू कुमार का पास के गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। घटना से ठीक एक दिन पहले वह लड़की को अपने घर ले आया था, जिस पर जमकर विवाद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे गलत पहचान या इसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद कारण हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सोनू ठाकुर को गलती से तो नहीं मार दिया गया।


घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके।


एसडीपीओ ने बताया कि "हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।" वहीं, इस निर्मम हत्या से गांव में गहरा मातम है। शादी के माहौल में ग़म का साया छा गया है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है, और लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।