Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
28-May-2025 10:23 AM
By First Bihar
Bihar crime News: बिहार के आरा जिले में 5 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने चाचा समेत दो लोगों पर गोली चला दी। इस घटना में दोनों घायल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें आरा शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में मंगलवार देर शाम की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायलों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय गजेंद्र कुमार और 38 वर्षीय सिंटू कुमार शामिल हैं। गजेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव आए थे। वहीं, सिंटू पेशे से चालक हैं और उनकी मां अहिले पंचायत की सरपंच हैं।
गजेंद्र ने बताया कि पिछले साल 25 दिसंबर को उनकी मां की मृत्यु के बाद से उनकी भाभी लीलावती देवी और भतीजे संजीत व सुजीत उन्हें परेशान कर रहे थे। वे जमीन में हिस्सा मांग रहे थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। मंगलवार को इसी विवाद में भतीजे संजीत ने उनके साथ मारपीट की। गजेंद्र ने गुस्से में संजीत को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद संजीत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
देर शाम गजेंद्र गांव के शिव मंदिर के पास किसी से बात कर रहे थे, तभी संजीत और उसका भाई कट्टा लेकर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गजेंद्र को एक गोली लगी, और भागने की कोशिश में सिंटू के कमर में भी गोली लग गई।
वहीं, घायल सिंटू ने बताया कि उनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था। गजेंद्र को मारने के लिए संजीत कमर में पिस्तौल लेकर आया था। जब उसने गोली चलाई, गजेंद्र सिंटू के पीछे छिप गए, जिसके कारण गोली सिंटू को भी लग गई।
इस बारे में बात करते हुए डॉ. विकास सिंह ने बताया कि दोनों घायलों का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें अभी निगरानी में रखा गया है। घबराने की कोई बात नहीं है। जबकि दरोगा अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह देवर-भाभी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया था।
इसके कुछ देर बाद दो लोगों को गोली मारे जाने की सूचना मिली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
राकेश कुमार की रिपोर्ट