मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए
29-Apr-2025 09:49 PM
By Sonty Sonam
Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ आ रही है, जहां, टाउन थाना क्षेत्र के विजयनगर हरिजन टोला निवासी 16 वर्षीय अंशु कुमार की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शहर के गांधी चौक से कटोरिया स्टैंड रोड़ में वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप नाश्ते की दुकान चलाने वाला अंशु सोमवार से ही लापता था. मंगलवार को उसका शव अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित झरना पहाड़ के झाड़ियों से बरामद हुआ.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. मृतक अंशु कुमार अपने भाई अभिषेक कुमार के साथ वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप नाश्ते की दुकान चलाता था. उसके पिता नंदलाल दास की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. अंशु के घर में उसकी मां सावित्री देवी और भाई ही थे, जबकि तीन बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. बताया गया कि रविवार को अंशु की मां एक रिश्तेदार के यहां छठी के कार्यक्रम में गई हुई थीं.
इस दिन दोनों भाइयों ने दोपहर में ही दुकान बंद कर दी थी. इसी मोहल्ले में स्थित एक अन्य दुकान में काम करने वाला राहुल कुमार अंशु का मित्र था. दोनों की दोस्ती गहरी थी, लेकिन कुछ दिन पहले उनके बीच कहा-सुनी हो गई. मृतक के स्वजनों का कहना है कि यह विवाद राहुल के शराब कारोबार से जुड़ा था. अंशु ने राहुल की शराब की हेरा-फेरी का विरोध किया था, जिससे दोनों के बीच तनातनी हो गई. इसके बावजूद राहुल ने पुरानी दोस्ती को फिर से जोड़ने का बहाना बनाकर अंशु को घूमने के लिए झरना पहाड़ चलने को कहा.
राहुल के साथ मुर्गीडीह निवासी टिंकू यादव और बौंसी थाना के फागा निवासी मनोज कुमार झा भी थे. तीनों अंशु को बहला-फुसलाकर पहाड़ पर ले गए और फिर वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इधर अंशु के लापता होने पर परिजनों ने टाउन थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी.
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया और शव का पता बताया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छेड़छाड़ से उपजे विवाद और रंजिश का लग रहा है. मृतक पर आरोपी राहुल की बहन के साथ अभद्र व्यवहार और टिप्पणी करने का भी आरोप है. हालांकि, शराब कारोबार में संलिप्तता से पुलिस ने इनकार किया है.
पुलिस राहुल कुमार के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. अंशु इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुआ था. पिता की मृत्यु के बाद वह भाई के साथ मिलकर परिवार चलाने में मदद करता था. उसकी हत्या की खबर सुनते ही मां सावित्री देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.