BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
09-May-2025 05:39 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के अररिया से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, आज यानि शुक्रवार को अररिया जिले के रानीरंग इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है। रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई पर हांसा डाकबंगला चौक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक परवेज आलम को गोली मारकर उनसे एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं, घायल सीएसपी संचालक को एक स्थानीय राहगीर ने अपनी बाइक पर लेकर रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। बाद में, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। सीएसपी संचालक की पहचान परवेज आलम के रूप में हुआ है, जो गितवास निवासी हैं। पूछताछ के दौरान परवेज आलम ने बताया कि वे रानीगंज एसबीआई शाखा से पैसे निकालकर अपने घर गितवास जा रहे थे।
इसी दौरान डाकबंगला चौक के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोका और लूटपाट शुरू कर दी। परवेज आलम ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें पेट में गोली मार दी और उनके पास रखे एक लाख दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। गोली सीएसपी संचालक के बाएं पेट में लगी है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि इस मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं, जो अपराधियों तक पहुंचने में सहायक हो सकते हैं।
राजद नेता अविनाश मंगलम ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों और अधिकारियों के बीच एक समांतर गठजोड़ चल रहा है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करें और इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए।
घायल सीएसपी संचालक परवेज आलम का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल वे होश में हैं और इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की हालत पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।