BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
01-Jun-2025 05:50 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण की कोर्ट ने डबल मर्डर केस में पटना के कदमकुआं एसएचओ के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने एसपी को आदेश दिया है कि तीन दिन के भीतर थानेदार को कोर्ट में हाजिर करें। जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने कहा है कि तीन जून को थानेदार को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने पर डीजीपी और पटना हाइकोर्ट को इस पर रिपोर्ट की जाएगी।
दरअसल, पांच जून 2023 को बनारसी यादव ने अपनी मां झालरी देवी एवं चाचा पहवारी यादव की हत्या के संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने कमल यादव और अमला यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस डबल मर्डर कांड में कोर्ट से 8 अक्तूबर 2024 से अब तक 22 तिथियों को आइओ को मौका मिलता रहा लेकिन इस केस के तत्कालीन आईओ अजय कुमार, जो पटना के कदमकुआं के थानेदार हैं, कोर्ट से जारी होने वाले आदेश को रद्दी की टोकरी में डालते रहे।
22 तिथियों में गैरहाजिर रहे आईओ
जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए गैर जमानतीय वारंट जारी कर बगहा एसपी को आदेश दिया है कि कदमकुआं के थानेदार को अरेस्ट कर कोर्ट में प्रस्तुत कराएं, तीन जून को थानेदार को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने पर डीजीपी व पटना हाइकोर्ट को इस पर रिपोर्ट की जाएगी। कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि आईओ को साक्ष्य देने के लिए निर्धारित तिथि से अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके, पिछली 22 तिथियों में दोहरे हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध में अनुसंधानकर्ता का साक्ष्य देने के लिए उपस्थित न होना या अभियोजन द्वारा प्रस्तुत न करना, यह अभियोजन के अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता है।
हाइकोर्ट से ट्रायल पूरा करने का आदेश
पटना हाई कोर्ट ने 20 जून 2025 तक इस मामले को स्पीडी ट्रायल चलाकर निस्तारित करने का आदेश है। ऐसे में केस के आइओ अजय कुमार कोर्ट नहीं आ रहे हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला यादव ने कोर्ट से अपील की कि यह मामला अभियोजन साक्ष्य के लिए 14 मार्च 2024 से लंबित चला आ रहा है। इस मामले में कुल 9 गवाह हैं, जिनमें से 8 की गवाही हो चुकी केवल केस के आइओ की गवाही बाकी है।
थानेदार के खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट
08 अक्तूबर 2024 के बाद से 22 तिथियों से आईओ का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। अभियोजन पदाधिकारी मन्नू राव ने कोर्ट से समय की मांग करते हुए कहा कि यह दोहरा हत्याकांड का वाद है। आइओ अजय कुमार पटना के कदमकुआं में पदस्थापित हैं। उन्हें पूर्व में भी सूचित किया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उन्हें एक अवसर साक्ष्य के लिए दिया जाए। जिसके बाद अदालत ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद थानेदार के खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट जारी कर दिया।