Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
29-Mar-2025 12:24 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Board 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर का रंजन कुमार मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट टॉपर बने हैं।
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार में नतीजे घोषित किए हैं। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्षआनन्द किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल, नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 97.80 फीसदी यानी 489 अंक हासिल कर पूरे बिहार में टॉप किया है। वहीं फर्स्ट ऑपर में शामिल दो और विद्यार्थियों में भारतीय इंटर कॉलेज, चंपारण कीू छात्रा अंशु कुमारी ने 97.80 यानी 489 अंक हासिल किया है वहीं भोजपुर के अगियांव स्थित हाई स्कूल अगियांव बाजार के छात्र रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में टॉप किया है। तीनों विद्यार्थियों के समान अंक हैं।
मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप टेन में कुल 123 स्टूडेंट शामिल हैं। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 8,05,392 छात्राएं और 7,52,685 छात्र शामिल थे। परीक्षा में 12,79,294 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है। जिसमें 6,29,620 छात्र और 6,49,674 छात्राएं हैं। कुल 82.11 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स https://www.matricresult2025.comऔर https://www.matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेते हैं। बिहार बोर्ड इस साल भी सभी शिक्षा बोर्डों में सबसे पहले 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं दूसरा स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 1.5 लाख रुपए जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। वहीं चौथा से 10वां स्थान वाले छात्र-छात्रा को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें लगभग 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई, और परीक्षा के आयोजन में निष्पक्षता और सुव्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया था। बिहार बोर्ड ने इस बार भी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा अनुभव प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए थे।