ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन

BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार

कुख्यात डकैत दरभंगी सहनी के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है। वह पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश धारण कर रखा था। जिसके कारण किसी को उस पर शक नहीं होता था। वह नये लोगों को अपने गिरोह में शामिल कर डकैती की वारदात को बेखौफ अंजाम देता था।

bihar

11-May-2025 09:08 PM

By First Bihar

BIHAR: शिवहर के सदर थाना क्षेत्र के सुगीया वार्ड नंबर आठ में गत 8 मई की रात रंजीत कुमार उर्फ रंजन के घर हुए डकैती कांड का पुलिस ने उद्वेदन किया है। घटना में संलिप्त तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूटे गए सामान की भी बरामदगी कर ली गई है। ये लोग दिन में साधु और रात में डकैत बन जाते थे। 


कलेक्ट्रेट स्थिति एसपी कार्यालय कक्ष मे रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटित घटना में संयुक्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड का सफल उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी द्वारा तकनीक के साथ-साथ एवं विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए  गुप्तचर की मदद से इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


डकैती काण्ड के मुख्य सरगना शिवहर,सीतामढ़ी,पूर्वी चम्पारण जिले के विभिन्न थाने मे 9 कांडों के संलिप्त था।जिसकी पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के सुग्गा पीपर गांव निवासी दरभंगी सहनी के रूप में की गई है।जबकि दुसरा अपराधी पिपराही थाना क्षेत्र के  हरकरवा गांव निवासी  हबीब अंसारी एवं तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सोगरा अदलपुर निवासी हंसराज सहनी उर्फ निरंजन के रूप में की गई है।तीनो ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है सभी को   गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


इस घटना में संलिप्त अपराध कर्मी दरभंगी सहनी एक कुख्यात अपराधी है एवं पूर्व में भी इस प्रकार के कई घटनाओं में मुख्य सरगना के रूप में संलिप्त रहा है। वर्तमान में यह साधु के रूप में धारण कर न सिर्फ स्वयं अपराध करता है बल्कि नए लोगों को भी अपने गिरोह में शामिल करता है ।इसका पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है।


एसपी शिवहर ने बताया है कि पताही ,पिपराही ,कुंडल चैनपुर ,राजेपुर थाना ,पताही थाना ,तरियानी ,शिवहर,रुन्नीसैदपुर थानों में नामजद अभियुक्त है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से10000 नगद, सोने की कान की बाली दो ,चांदी का पायल पांच, चांदी की बिछिया को बरामद किया गया है।


ज्ञात हो की 8 मई की रात  8 से 10 अज्ञात अपराधियों ने शिव शंकर शाह के अर्ध नियमित घर में प्रवेश कर हथियार के बल पर ढाई लाख नगर व करीब 7:30 लाख के जेवर सहित अन्य समान लूट लिया था। छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे घटना का उद्वेदन कर लिया है।


छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मंजर आलम अंचल निरीक्षक शिवहर ,पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह थाना अध्यक्ष शिवहर, पुलिस  निरीक्षक सुनील कुमार थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहा सहित कई पुलिस कर्मी की कार्रवाई से अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।


शिवहर, समीर कुमार झा