Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
20-May-2025 02:33 PM
By First Bihar
SHEOHAR: बिहार के शिवहर जिले में एक साथ दो घरों में भीषण चोरी हो गयी। अपराधियों ने 20 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। चोरी की भीषण घटना से आस-पास के लोग भी काफी दहशत में है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ जाएगा और फिर किसी दूसरे घर को निशाना बनाएंगे। इसलिए इलाक के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भीषण चोरी की घटना से पीड़ित काफी सदमें में है। दोनों घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भीषण चोरी की घटना शिवहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर अनंत गांव की है जहां सोमवार की देर रात चोरों एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। रविंद्र साह और चंद्रकिशोर साह के घरों में देर रात घुसे चोरों ने नगदी, जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना सोमवार देर रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है, जब दोनों परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। करीब 2:00 बजे जब परिजनों की नींद खुली तो घर के सारा सामान बिखरे हुए मिले, जिससे अफरा-तफरी मच गई. परिजनों द्वारा रात मे ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रात में ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
सुबह में डायल 112 की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। छानबीन के दौरान कुछ सामान खेतों में फेंका हुआ पाया गया. पीड़ित रविंद्र साह ने बताया कि उनके घर से लगभग 5 लाख रुपये नकद और पुत्री की शादी के लिए खरीदे गए लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़कर सारा सामान चुरा लिया। इसके अलावा कई कपड़े व पेटी को चोरों ने घर से ले जाकर खेत में फेंक दिया।
वहीं पड़ोसी चंद्रकिशोर साह ने बताया कि उनके घर से करीब 1 लाख रुपये नकद और लगभग 80 हजार रुपये मूल्य के जेवरात व कपड़े चोरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि चोर पेड़ के सहारे घर के पीछे से छत पर चढ़े और फिर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा करने की तैयारी की जा रही है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
ग्रामीणों ने मांग की है कि रात्रि गश्ती को सख्त किया जाए और इस घटना में शामिल चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि आमजन को राहत मिल सके। गौरतलब है कि पिछले 8 मई की रात डकैतों ने सदर थाना क्षेत्र के ही सुगिया कटसरी गांव में हथियार के बल पर किसान शिव शंकर साह के घर से करीब 10 लाख की संपत्ति लूट लिया था। इधर डीएसपी सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है । उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है।
शिवहर, समीर कुमार झा