ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

मुंहबोले मामा के लिए पति को छोड़ने को तैयार हो गई बीवी, बोलीं..मुझसे अलग नहीं हुए तो मारकर ड्रम में फेंक दूंगी

मेरठ के सौरभ हत्याकांड से प्रेरित होकर एक दिल दहला देने वाली घटना भागलपुर में सामने आई है। पत्नी की धमकी से परेशान होकर एक युवक ने शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने उसकी जान तो बचा ली।

BIHAR POLICE

23-Apr-2025 03:43 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: मेरठ में सौरभ हत्याकांड जबसे हुआ है, तब से यूपी में इस तरह की घटनाएं ज्यादा बढ़ गयी है। आए दिन पति-पत्नी और वो का मामला सामने आ रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग कहने लगे हैं कि हमारा समाज कहां जा रहा है। एक सभ्य समाज में इन सब बातों की कल्पना नहीं की जा सकती। एक सभ्य समाज के लिए यह सब शोभा नहीं देती है। लेकिन यूपी की घटनाओं को देखकर अन्य प्रदेशों में इस तरह के केसेज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आई है जहां पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। 


इस मामले के बारे में आप जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां पति-पत्नी के बीच में एक मुंहबोला मामा आ गया है। जिससे पत्नी बेइंतहा मोहब्बत करती है। मुंहबोले मामा के लिए वो पति को भी त्यागने के लिए तैयार हो गयी है। वह पति को धमकी देती है कि यदि अलग होने से मना करोगे तब तुम्हे मारकर ड्रम में फेंक दूंगी जैसा यूपी में हुआ था। ब्लू ड्रम मर्डर केस से प्रेरित होकर पत्नी ने यह धमकी अपने पति को दी। पत्नी की इस करतूत से आहत पति ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी जान बचाई। मेरठ के चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की भयावहता अब बिहार के भागलपुर में भी देखने को मिली है। यहां अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह ने अपनी पत्नी की कथित धमकी से परेशान होकर शहर के बीचो बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। यह घटना शहर में सनसनी फैलाने के लिए काफी थी, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने शैलेंद्र को बचा लिया।


क्या है मामला?

शैलेंद्र साह की पत्नी प्रियंका, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा के साथ प्रेम संबंध है, और वह पति को छोड़कर उसी के साथ रहना चाहती है। इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था।


शैलेंद्र के अनुसार, प्रियंका ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने तलाक नहीं लिया या अलग होने से इनकार किया, तो उसका अंजाम मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस जैसा होगा। प्रियंका ने बाकायदा वह वीडियो शैलेंद्र को दिखाया और कहा कि उसे भी मारकर ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया जाएगा।


तीन बच्चों का पिता, समझौता चाहता था पति

तीन बच्चों के पिता शैलेंद्र साह ने बताया कि वह अपने परिवार को टूटने से बचाना चाहता था। उसने हाल ही में कचहरी चौक पर प्रियंका से मुलाकात कर सुलह की कोशिश भी की थी, लेकिन प्रियंका उससे बात करने को तैयार नहीं हुई और वहां से भाग गई। पति को लेकर बढ़ती आशंकाओं और मानसिक तनाव से टूट चुके शैलेंद्र ने मंगलवार को शहर के एक व्यस्त चौक पर खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। सौभाग्य से, मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लाइटर छीन लिया और उसकी जान बचा ली।


पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शैलेंद्र को फिलहाल थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, शैलेंद्र ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई, तो उसकी हत्या की जा सकती है।


सवालों के घेरे में वैवाहिक संबंध और कानून व्यवस्था

यह मामला न केवल वैवाहिक संबंधों की जटिलताओं को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सोशल मीडिया या खबरों के जरिये भय और अपराध की प्रेरणा दी जा सकती है। मेरठ के ब्लू ड्रम मर्डर केस की छाया अब अन्य शहरों तक पहुंचती दिख रही है।