ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

Bihar News: बिहार में शराब की तस्करी करा रहे पुलिसकर्मी, अवैध कारोबार में शामिल टाइगर मोबाइल के तीन जवान अरेस्ट

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्तत टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को अरेस्ट किया है.

Bihar Crime News

30-May-2025 10:15 PM

By HARERAM DAS

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है बाबजूद इसके शराब की खरीद बिक्री धड़ल्ले से जारी है। शराब मामले मे पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप भी लगते रहे हैं, जिसका प्रमाण बेगूसराय मे मिला है। पुलिस ने तीन टाइगर मोबाइल जवान को शराब के कारोबार से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ टाइगर मोबाइल के जवानों की निशानदेही पर चार शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


दरअसल, बेगूसराय में शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई सामने आई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल सात लोगों को हिरासत मे लिया है जिसमे तीन पुलिसकर्मी है। हिरासत में लिए गए टाइगर मोबाइल पर शराब कारोबारी से सांठगांठ का आरोप है। पकडे गए आरोपियों मे बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी के रहने वाले उमेश सहनी के पुत्र राजा कुमार सहित अन्य अभियुक्त शामिल है। इनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा मे शराब बरामद किया है।


बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि बखरी पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बखरी स्टेशन के पास एक पिकअप जिसमें शराब लदा है, उससे शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद बखरी थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि शराब नदी पिकअप वैन के आसपास टाइगर के मोबाइल पुलिस मौजूद है। मौके पर पहुंचते ही टाइगर मोबाइल के जवान वहां से खिसकने लगी।


पुलिस टाइगर मोबाइल के जवानों को स्थिति को संदिग्ध पाते हुए सभी को थाना ले आई। डीएसपी ने बताया कि टाइगर मोबाइल से पूछताछ और उनके मोबाइल डिटेल्स के आधार पर चार शराब कारोबारी को पकड़ा गया। जिनके पास से पुलिस ने कुल 25 लीटर शराब 17500 और 8 मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए शराब कारोबारी ने पुलिस को दिए बयान में यह माना है कि उनकी बातचीत टाइगर मोबाइल के जवानों से हुआ करती थी। 


इस मामले में पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई में जुट गई है। डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए टाइगर मोबाइल के जवान का नाम कुंदन कुमार निगम और शशि कुमार है। डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा है कि तत्काल टाइगर मोबाइल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, इसके अलावा उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।